T20 World Cup 2024: बीते दिन 12 जून को टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का 25वां मुकाबला भारत और अमेरिका के बीच खेला गया. ये मुकाबला न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम में हुआ था, जिसमें टीम इंडिया ने अमेरिका को हार का स्वाद चखाया. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम अजेय रथ पर सवार है. लगातार तीसरी जीत के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की सेना ने सुपर-8 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भिड़ने वाली है. हालांकि, इससे पहले भी टीम इंडिया सुपर-8 में दो मैच और खेलेगी.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 4 ग्रुप में बंटी हैं टीमें
बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल 20 टीमों ने हिस्सा लिया है. इस सभी टीमों को 4 ग्रुप में बांटा गया है, जिसमें से हर एक ग्रुप की टॉप-2 टीमें ही सुपर-8 के लिए क्वालीफाई करेंगी. भारतीय टीम ग्रुप-ए में है. अब भारत सुपर-8 का पहला मुकाबला ग्रुप-सी की नंबर वन की टीम के साथ खेलेगी. इसके बाद भारत का दूसरा मुकाबला ग्रुप डी की नंबर दो की टीम के साथ होगा. इन दो मुकाबलों के बाद भारतीय टीम सुपर-8 में अपना आखिरी मुकाबला 24 जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेंट लूसिया के डैरेन सैमी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलने के लिए उतरेगी.
पहले से ही तय था भारत-ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला
टीम इंडिया के जीत से पहले ही आईसीसी (ICC) ने सुपर-8 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला तय कर दिया था, क्योंकि भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया अपने ग्रुप में सुपर-8 के लिए क्वालीफाई करने के बाद जिस भी स्थान पर रहती, लेकिन इन दोनों टीमों को A1 और B2 माना जाता. ऐसे में भारत और ऑस्ट्रेलिया का सुपर-8 में क्वालीफाई करना ज़रूरी था. यही वजह है कि दोनों के बीच मुकाबला पहले से ही तय था.
ये भी पढ़ें- PM Modi Italy Visit: विदेश यात्रा पर इटली रवाना हुए पीएम मोदी, जॉर्जिया मेलोनी के साथ कर सकते हैं बैठक
15 जून को होगा भारत और कनाडा का मैच
अब भारतीय टीम अपना आखिरी लीग मुकाबला कनाडा के खिलाफ खेलने वाली है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला 15 जून को फ्लोरिडा में खेला जाएगा. अभी तक भारतीय टीम ने अपनी सभी तीनों मुकाबला न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी स्टेडियम में खेले हैं. दोनों टीम के बीच ये मुकाबला ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं है, क्योंकि टीम इंडिया पहले ही सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर चुकी है.