दुनिया के वो देश जहां शराब पीना है अपराध, जानिए वजह

हमारे देश में ज्यादातर लोग अपनी खुशी का सेलिब्रेशन शराब पीकर मनाते हैं.

बर्थडे पार्टी, नौकरी में प्रमोशन या फिर दोस्त की शादी, ये सब बिना शराब के अधुरी सी लगती है.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में एक ऐसा भी देश है, जहां शराब पीना अपराध है? आइए जानते हैं...

दरअसल, हम जिस देश की बात कर रहे हैं, वो कुवैत है.

कुवैत की सरकार ने यहां शराब की बिक्री और खपत पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया हुआ है.

कानूनी तौर पर यहां शराब पीने की इजाजत नहीं है. अगर कोई शराब पीता हुआ पकड़ा जाता है, तो उसे सजा भुगतनी पड़ सकती है.

अगर यहां कोई वाहन चलाने के दौरान शराब पिया हुआ पकड़ा जाता है, तो उसे गुनहगार माना जाता है.

इस स्थिति में विदेशियों को भी जेल हो सकती है और उन्हें देश से बाहर किया जा सकता है.  

इसके पीछे ये कारण है कि, कुवैत में 70 प्रतिशत मुसलमान रहते हैं और इस्लाम धर्म में शराब पीना हराम माना जाता है.