Mahatma Gandhi Statue: इटली में G7 सम्मेलन होने जा रहा है. इस सम्मेलन में विश्व के 7 ताकतवर देश हिस्सा लेते हैं. हर साल ये सम्मेलन जी7 के अलग-अलग देशों की अध्यक्षता में आयोजित किया जाता है. इस साल इटली में इस सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. इटली में होने वाले सम्मेलन से पहले खालिस्तानियों ने वहां पर लगी महात्मा गांधी की प्रतिमा तोड़ दी. इतना ही नहीं खालिस्तानियों ने महात्मा गांधी की इस प्रतिमा की आधारशिला पर हरदीप सिंह निज्जर के समर्थन में नारे भी लिखा.
आपको जानना चाहिए कि महात्मा गांधी की प्रतिमा केवल इटली में ही नहीं बल्कि दुनिया के 87 देशों में लगाई गई है. इनमें दक्षिण अफ्रीका, नीदरलैंड्स, अमेरिका, हवाई, साइप्रस जैसे देश भी शामिल हैं.
महात्मा गांधी की प्रतिमा दुनिया के 87 देशों में
आपको जानना चाहिए कि महात्मा गांधी दुनिया के सबसे प्रसिद्ध नेताओं में एक हैं. महात्मा का अर्थ होता है ‘महान आत्मा’, बापू के जीवन भर के योगदान के बाद उनके काम से उनका नाम सिद्ध भी हो गया. 20वीं सदी के दौरान उनके योगदान को स्वीकार करते हुए 2 अक्टूबर महात्मा गांधी के जन्मदिन को संयुक्त राष्ट्र द्वारा 2007 में ‘अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस’ के रूप में घोषित किया गया है. केवल भारत में ही नहीं, बल्कि दुनिया के तमाम देशों में उनको याद कर के अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं.
इन देशों में भी गांधी जी की प्रतिमा
आपको बता दें कि अमेरिका के वाशिंगटन में भी महात्मा गांधी की प्रतिमा लगी है. यहां पर लगी गांधीजी की मूर्ति ज्यादातर बर्फ से ढकी रहती है. वहीं, इंग्लैंड के लंदन में भी बापू की प्रतिमा स्थापित है. बापू की प्रतिमा यहां पर साल 1968 में तत्कालीन प्रधानमंत्री हेरोल्ड विल्सन द्वारा स्थापित की गई थी. महात्मा गांधी की प्रतिमा जापान के हिरोशिमा में भी है. पीएम मोदी ने पिछले साल ही इसका उद्घाटन किया था. कनाडा की बात करें तो यहां के ओंटारियो में महात्मा गांधी की प्रतिमा है.
ज्ञात हो कि भारत के अलावा दुनिया के कई देश हैं, जिन्होंने गांधी जी पर 300 से अधिक डाक टिकट जारी किए हैं. महात्मा गांधी पर पहली बार 26 जनवरी 1961 को डाक टिकट जारी करने वाला देश अमेरिका बना था. वहीं, साल 1967 में कांगो ने महात्मा गांधी पर पोस्ट कार्ड जारी किया था.
यह भी पढ़ें: जो बाइडेन ने बढ़ा दिया रूस पर प्रतिबंधों का दायरा, चीन की कंपनियों पर भी प्रहार, क्या है वजह?