Rajnath Singh ने रक्षा मंत्री, तो धर्मेंद्र प्रधान ने शिक्षा मंत्री का संभाला कार्यभार

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

राजनाथ सिंह ने लगातार दूसरी बार रक्षा मंत्री का कार्यभार संभाल लिया है. बता दें कि 2014 में गृहमंत्री की जिम्मेदारी उठाने वाले राजनाथ सिंह 2019 से रक्षा मंत्रालय संभाल रहे हैं. गुरुवार को दिल्ली में एक बार फिर उन्होंने अपना कार्यभार संभाला. लगातार दूसरी बार रक्षा मंत्रालय मिलने पर उन्होंने कहा, अगले 5 साल में उनका लक्ष्य देश को सुरक्षित रखने के अलावा आत्मनिर्भर भारत को आगे बढ़ाना होगा.

देश की सुरक्षा पर रहेगा पूरा ध्यान- राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह ने कहा, “पीएम मोदी ने एक बार फिर मुझे रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी दी है. हमारी प्राथमिकताएं पहले की तरह ही रहेंगी. देश की सुरक्षा पर पूरा ध्यान रहेगा. हम एक मजबूत आत्मनिर्भर भारत बनाना चाहते हैं. रक्षा विनिर्माण में हम आत्म निर्भर होना चाहते हैं. हम 21,000 करोड़ से ज्यादा हथियार-सुरक्षा उपकरण का निर्यात कर चुके हैं. हमारा लक्ष्य अगले 5 साल में इस आंकड़े को 50,000 करोड़ तक ले जाना है. हमें अपनी तीनों सेनाओं थल सेना, जल सेना और वायु सेना पर गर्व है.

धर्मेंद्र प्रधान ने भी संभाला कार्यभार

राजनाथ सिंह के अलावा धर्मेंद्र प्रधान ने भी शिक्षा मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला. धर्मेंद्र प्रधान ने नीट (Neet) परीक्षा में हुई धांधली को लेकर कहा, कोई घोटाला नहीं हुआ है. मामला कोर्ट में है और जांच हो रही है. मैं सभी बच्चों और उनके अभिवावकों को निश्चिंत करना चाहूंगा कि कोई गड़बड़ी नहीं हुई है. हम लोग कोर्ट के आदेश को स्वीकार करेंगे.

यह भी पढ़े: Benefits of Tadasana: पीएम मोदी ने योग का एक और वीडियो किया शेयर, ताड़ासन के बताए फायदे

Latest News

जिस जीव पर प्रभु की कृपा उतरती है, उसे शीघ्र मिलती है पाप की सजा: दिव्य मोरारी बापू 

Puskar/Rajasthan: परम पूज्य संत श्री दिव्य मोरारी बापू ने कहा, जिस जीव पर प्रभु की कृपा उतरती है, उसे...

More Articles Like This