ग्रेटर नोएडाः पुलिस की दबंगई की तो आपने तरह-तरह के किस्से सुने होंगे. लेकिन ग्रेटर नोएडा से कुछ अलग किस्म की पुलिस की दबंगई की घटना सामने आ रही है. यहां कोतवाली दादरी क्षेत्र के जीटी रोड स्थित लुहारली टोल प्लाजा पर यूपी पुलिस के एक दरोगा जी आगबबूला हो गए. फिर क्या था, उन्होंने न सिर्फ टोल कर्मियों से मारपीट की, बल्कि जबरन बूम उठाकर कई वाहनों को फ्री में वहां से निकाल दिया. इस घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
जबरन टोल बूम हटाने का विरोध करने पर दरोगा ने की मारपीट
पुलिस ने बताया कि गुरुवार की सुबह के समय कार में सवार दरोगा दादरी की तरफ से सिकंदराबाद की ओर जा रहे थे. जब वह कोतवाली दादरी क्षेत्र के जीटी रोड स्थित लुहारली टोल प्लाजा पर पहुंचे तो बूथ कर्मचारियों ने उनसे टोल शुल्क की मांग की. इस पर दरोगा आग बबूला होकर गाड़ी से उतर गए और जबरन टोल बूम को हटा दिया. टोल पर तैनात कर्मचारियों ने जब जबरन बूम हटाने का विरोध किया तो उसके साथ मारपीट शुरु कर दी. अपनी गाड़ी निकालने के साथ ही अन्य कई गाड़ियों को भी टोल फ्री कर दिया.
सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई घटना
उत्तर प्रदेश पुलिस के दरोगा द्वारा टोल मैनेजर व कर्मचारियों के साथ धक्का मुक्की कर अभद्रता की गई और जमकर गाली-गलौज की गई. यह पूरी घटना टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घटना के बाद दरोगा सबक सिखाने की धमकी देकर कार में सवार होकर वहां से निकल गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
एसीपी अमित प्रताप सिंह ने बताया
इस मामले में एसीपी अमित प्रताप सिंह ने बताया कि टोल प्लाजा पर अभद्रता करने वाले दरोगा का नाम प्रवीण कुमार बताया गया जा रहा है. दरोगा कहां पर तैनात है. इसकी जानकारी की जा रही है. टोल प्लाजा पर अभद्रता करने के मामले को लेकर जांच कर संबंधित दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.