बच्चों में तेजी से फैलता है बर्ड फ्लू? जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स; मेक्सिको में हो चुकी है एक शख्स की मौत

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

causes of bird flu: विश्व के कई देशों में बर्ड फ्लू का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. बर्ड फ्लू तब और खतरनाक होता जा रहा है, जब इंसानों में भी इसकी पुष्टी हो रही है. कुछ दिनों पहले ही मेक्सिको में इस संक्रमण के कारण एक शख्स की मौत हो गई थी. भारत में भी इस वायरस का संक्रमण देखने को मिल रहा है. विगत दिनों पश्चिम बंगाल में एक 4 साल के बच्चे में बर्ड फ्लू का संक्रमण देखने को मिला था.

एक्सपर्ट्स बताते हैं कि अगर इंसानों में फैले बर्ड फ्लू के संक्रमण के बारे में पहले ही जानकारी हो जाए तो इसका इलाज किया जा सकता है. हालांकि, इसका संक्रमण बच्चों में सबसे ज्यादा देखने को मिलता है.

बच्चों को बर्ड फ्लू से ज्यादा खतरा

जानकारों की मानें तो बच्चों में बर्ड फ्लू का खतरा बड़ों की तुलना में ज्यादा होता है. भारत के संदर्भ में अगर बात करें तो आज तक भारत में इंसानों के अंदर बर्ड फ्लू का खतरा सामने आया है, वो दोनों बच्चों में ही पाया गया है. चिकित्सकों का कहना है कि बच्चों का इम्यून सिस्टम बर्ड फ्लू के वायरस का आसानी से मुकाबला नहीं कर पाता है. यही वजह है कि इस संक्रमण का वह जल्दी शिकार हो जाते हैं.

बच्चों का इम्यून सिस्टम इस वायरस की तुलना में काफी कमजोर होता है. इसी वजह से बच्चे इस वायरस से जल्दी संक्रमित हो जाते हैं. उनका बाहरी पर्यावरण और पक्षियों के संपर्क में रहने का भी रिस्क होता है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर बर्ड फ्लू के मामले कहीं भी बढ़ रहे हैं, तो इस स्थिति में बच्चों के अभिभावकों को सतर्क रहना चाहिए.

इंसानों में जल्दी नहीं फैलता संक्रमण

आपको बता दें कि इंसानों में बर्ड फ्लू का संक्रमण जल्दी नहीं फैलता है. यह वायरस जानवरों और पक्षियों में फैलता है. हालांकि, अगर इस संक्रमण से कोई इंसान संक्रमित है तो दूसरे व्यक्ति में इसका ट्रांसमिशन मुश्किल ही होता है. हालांकि, बर्ड फ्लू के मामले में सावधानी बरतनी काफी आवश्यक है.

यह भी पढ़ें: पापुआ न्यू गिनी की मदद के लिए आगे आया भारत, भेजी गई 19 टन राहत सामग्री

Latest News

Israel-Hezbollah War: इजरायल ने लेबनान पर किया भयंकर हमला, 47 लोगों की गई जान

Israel-Hezbollah War: इजरायल ने पूर्वी लेबनान में बड़ा विनाशकारी हमला किया है. इस हमले में 47 लोगों की जान...

More Articles Like This