Earth Rotation: पृथ्वी पर साल में 365 से बढ़ सकते हैं दिन, कोर घूर्णन में आ रही गड़बड़ी
अपनी धुरी पर पृथ्वी लगभग 1000 मील प्रति घंटे की रफ्तार से घूमती है. एक चक्कर 23 घंटे 56 मिनट और 4.1 सेकंड में पूरा होता है. इस कारण धरती के दिन रात होता है.
वैज्ञानिकों की मानें, तो धरती की आंतरिक कोर की गति में कमी आई है. इस अनोखे ट्रेंड की शुरुआत 2010 के आसपास शुरू हुई. वैज्ञानिकों ने इसपर लगातार नजर रखा, फिर राय बनाई.
धरती का आंतरिक कोर ठोस है, जो लौह और निकल से बना है. ये पृथ्वी का सबसे गर्म हिस्सा है. इसका तापमान 5500 डिग्री सेल्सियस रहता है.
आंतरिक कोर लगभग चंद्रमा के आकार की है और हमारे पैरों के नीचे करीब 3000 मील से अधिक दूरी पर स्थित है.
शोधकर्ता इस हिस्से तक जा न सकें, लेकिन वह भूकंप की भूकंपीय तरंगों से धरती की कोर का अध्ययन कर सकते हैं.
एक स्टडी पाया गया कि पृथ्वी का आंतरिक कोर घूर्णन एक दशक से अधिक समय तक धीमा रहा. ये ट्रेंड अभी भी है. इसका असर दिन पर पड़ सकता है.
आंतरिक सतह का ये ट्रेंड पृथ्वी के घूर्णन को बदल सकता है. इस कारण पृथ्वी पर दिनों की संख्या में इजाफा हो सकता है.
साइंस जर्नल नेचर में प्रकाशित स्टडी रिपोर्ट के मुताबिक दक्षिणी कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटीके वैज्ञानिकों ने साबित कर दिया है कि पृथ्वी का आंतरिक कोर पीछे की ओर जा रहा है.