Ukraine Peace Summit: यूक्रेन शांति शिखर सम्मेलन स्विट्जरलैंड में होने जा रहा है. इसमें शामिल होने के लिए करीब 160 देशों को निमंत्रण भेजा गया है. इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए भारत के साथ-साथ पाकिस्तान और चीन को भी निमंत्रण भेजा गया है. लेकिन पाकिस्तान और चीन इस समिट में हिस्सा नहीं लेगा. वहीं, भारत इस सम्मेलन में हाई लेवल डेलिगेशन भेजेगा.
जानिए क्या है उद्देश्य
दरअसल, पाकिस्तान के रूस यूक्रेन दोनों से अच्छे रिश्ते रहे हैं, लेकिन युद्ध के दौरान उसका झुकाव रूस की ओर देखने मिला है. वहीं, G7 समिट के बाद स्विट्जरलैंड में यूक्रेन पीस समिट होने जा रहा है. इस दो दिवसीय शांति शिखर सम्मेलन का आयोजन 15 से 16 जून तक आयोजित किया जाएगा. यह समम्लेन में स्विट्जरलैंड के ल्यूसर्न शहर के बुर्गेनस्टॉक रिसॉर्ट में आयोजित किजा जा रहा रहा है. इस दो दिवसीय शिखर सम्मेलन का उद्देश्य यूक्रेन में शांति लाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय समर्थन जुटाना है.
पाकिस्तान नहीं होगा शामिल
इसमें शामिल होने के लिए करीब 160 देशों को निमंत्रण भेजा गया है. जिसमें पाकिस्तान की तरफ से निमंत्रण को स्वीकार नहीं किया गया और वो इस कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेगा. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलूच ने कहा, पाकिस्तान को 15 से 16 जून तक आयोजित होने वाले इस सम्मेलन के लिए स्विट्जरलैंड से निमंत्रण मिला है. हालांकि, पहले से तय कार्यक्रम सहित कई और कामों की वजह से पाकिस्तान इस सम्मेलन में हिस्सा नहीं ले रहा है.
चीन समेत ये देश भी नहीं होंगे शामिल
जानकारी के मुताबिक, स्विट्जरलैंड में आयोजित यूक्रेन पीस समिट के लिए करीब 190 देशों को निमंत्रण भेजा गया है. लेकिन बस 90 ही देश इस समिट में शामिल हो सकते हैं. रूस को घेरने के लिए हो रहे इस समिट में चीन और ग्लोबल साउथ के कई महत्वपूर्ण देश शामिल नहीं हो रहे हैं. इन बड़े देशों का शामिल न होना पश्चिमी देशों के रूस को दुनिया से अछूता करने के प्रयास के लिए एक बड़ा झटका है.
भारत भेजेगा हाई लेवल डेलिगेशन
G7 समिट के दौरान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात की है. जिसके बाद जेलेंस्की ने कहा, “स्विट्जरलैंड में होने वाले यूक्रेन पीस समिट में भारत एक हाई लेवल डेलिगेशन भेजेगा. जेलेंस्की से मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से बहुत जरूरी मुलाकात हुई. भारत यूक्रेन के साथ अपने रिश्तों को और मजबूत करने के लिए उत्सुक है.”
I met with Indian Prime Minister @NarendraModi during my working visit to Italy for the G7 Summit.
We discussed the development of bilateral relations and trade, in particular in the context of the Black Sea export corridor functioning. We explored the possibility of exchanging… pic.twitter.com/d6XZb1L4qR
— Volodymyr Zelenskyy / Володимир Зеленський (@ZelenskyyUa) June 14, 2024
Had a very productive meeting with President Volodymyr Zelenskyy. India is eager to further cement bilateral relations with Ukraine. Regarding the ongoing hostilities, reiterated that India believes in a human-centric approach and believes that the way to peace is through… pic.twitter.com/XOKA0AHYGs
— Narendra Modi (@narendramodi) June 14, 2024