गोरखपुरः CM योगी ने कहा- ‘चलो अंदर जाओ’, आवाज सुनते ही बाड़े चला गया बब्बर शेर

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

गोरखपुरः शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान (गोरखपुर चिड़िया घर) में बब्बर शेर भरत और शेरनी गौरी को बाड़े में प्रवेश कराया. इटावा लायन सफारी से इन दोनों दुर्लभ वन्यजीवों को मई माह के अंतिम सप्ताह में लाया गया था.

सीएम योगी द्वारा इन्हें बाड़े में छोड़े जाने के बाद अब चिड़ियाघर आने वाले दर्शक बब्बर शेर की इस जोड़ी का दीदार कर सकेंगे. इसके पहले 2 जून को भी सीएम योगी चिड़ियाघर का भ्रमण करने आए थे और तब उन्होंने बब्बर शेर पांच साल के भरत और शेरनी सात साल की गौरी को देखने के साथ उनके बारे में जानकारी हासिल की थी.

गोरखपुर चिड़ियाघर से सीएम योगी है लगाव
मुख्यमंत्री योगी का गोरखपुर चिड़ियाघर से बहुत लगाव है. जब भी उन्हें मौका मिलता है, वह यहां वन्यजीवों को देखने और उनके देखभाल की जानकारी लेने आते हैं. शनिवार को वह बब्बर शेर की जोड़ी भरत और गौरी को बाड़े में छोड़ने आए. मुख्यमंत्री के साथ वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. अरुण सक्सेना भी मौजूद थे.

सीएम ने पौधरोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश
जैसे ही मुख्यमंत्री ने क्रॉल का गेट खोलकर यह कहा, चलो जाओ, बब्बर शेर दौड़ते हुए बाड़े में चला गया. मुख्यमंत्री ने चिड़ियाघर के निदेशक एवं डीएफओ विकास यादव से दोनों शेरों के बारे में जानकारी ली. शेर के बाड़े के समीप हरिशंकरी पौध का रोपण कर उन्होंने पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया. मुख्यमंत्री ने यहां तैल चित्रों का भी अवलोकन किया.

सीएम ने हरि-गौरी की खिलाया चारा और बिल्लू को आइसक्रीम और शहद
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चिड़ियाघर का भ्रमण करते हुए निरीक्षण भी किया. इस दौरान सीएम ने गैंडों की जोड़ी हरि और गौरी के बाड़े के पास पहुंचे और अपने हाथों से दोनों को चारा खिलाया. गैंडों की यह जोड़ी मुख्यमंत्री को काफी प्रिय है और इसके पहले 2 जून को वह यहां आकर उन्हें केला खिला चुके हैं.

भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री हिमालयन भालू बिल्लू के बाड़े पर भी पहुंचे. उसे आवाज देकर बुलाया. गर्मी से परेशान इस भालू को उन्होंने आइसक्रीम, बर्फ का गोला और शहद खिलाया. हरि-गौरी और बिल्लू के बाड़े के पास सीएम ने कुल मिलाकर करीब 12 मिनट का समय बिताया. उन्होंने चिड़ियाघर के अन्य वन्यजीवों के बाड़ों का भी अवलोकन किया.

सीएम ने बाघ का किया नामकरण
चिड़ियाघर भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री योगी ने लखीमपुर के जंगल से रेस्क्यू कर लाए गए बाघ का नामकरण किया. बाघ का नाम उन्होंने शक्ति रखा. नामकरण के बाद बाड़े के अंदर यह बाघ काफी देर तक दहाड़ता रहा.

सीएम ने बच्चों से की मुलाकात, दिया आशीर्वाद
चिड़ियाघर का भ्रमण करते हुए सीएम योगी ने यहां आए वनटांगिया बस्ती, पूर्व माध्यमिक विद्यालय जंगल तिकोनिया नम्बर तीन के बच्चों से मुलाकात की. उन्होंने बच्चों से आत्मीय संवाद कर उन्हें आशीर्वाद दिया. उन्हें चॉकलेट भी गिफ्ट की.

इस दौरान सीएम ने अभिभावक जैसे बच्चों को समझाया कि चॉकलेट का रैपर या अन्य कूड़ा इधर उधर न फेंकें, डस्टबिन में ही डालें. गर्मी को देखते हुए खूब पानी पीते रहें. मुख्यमंत्री ने यहां लायन थीम पर फेस पेंटिंग कराए कुछ बच्चों से खूब हंसी ठिठोली की.

Latest News

23 November 2024 Ka Panchang: शनिवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

23 November 2024 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This