SSC GD 2024: खुशखबरी! 26 हजार नहीं बल्कि 46 हजार कॉन्स्टेबल पदों के लिए होगा अभ्यथियों का चयन, SSC ने बढ़ाई वेकेंसी

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

SSC GD 2024: SSC GD कॉन्स्टेबल परीक्षा 2024 में उपस्थित उम्‍मीद्वारों के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है. कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने कॉन्स्टेबल परीक्षा 2024 के जरिए भरे जाने वाले पदों की संख्‍या को बढ़ाने का ऐलान किया है. दरअसल, हाल ही में एसएससी की तरफ से जारी किए गए अधिसूचना के अनुसार, अब इस परीक्षा के माध्यम से कुल 46,617 पदों को भरा जाएगा. हालांकि इससे पहले एसएससी ने 25 दिसंबर 2023 को 26,146 पदों के भरे जाने की घोषणा की थी.

SSC GD 2024: कहां कितनी वेकेंसी?

वहीं, SSC द्वारा कॉन्स्टेबल जीडी परीक्षा 2024 के लिए संशोधित की गई रिक्तियों के अनुसार एसएससी कॉन्स्टेबल परीक्षा के माध्‍यम से अब BSF, CISF, SSB, ITBP, AR, SSF और NCB में कॉन्स्टेबल रैंक के कुल 46,617 पदों को भरा जाएगा. जिसमें विभिन्न फोर्सेस के अनुसार संशोधित रिक्तियों की संख्या नीचे दी गई हैं:-

  • कुल – 46617 पद
  • सीमा सुरक्षा बल (BSF) – 12076
  • केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) – 13632
  • केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) – 9410
  • सशस्त्र सीमा बल (SSB) – 1926
  • भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) – 6287
  • असम राइफल्स (AR) – 2990
  • विशेष सुरक्षा बल (SSF) – 296

कब जारी होगा परीक्षा परिणाम?

बता दें कि SSC द्वारा जीडी कॉन्स्टेबल परीक्षा 2024 के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया के अंतर्गत लिखित परीक्षा का आयोजन 20 फरवरी से 7 मार्च 2024 तक किया गया था. जिसके नतीजे जल्‍द ही जारी किए जा सकते है. हालांकि आयोग की ओर से परि‍णाम जारी होने के तिथियों के बारे में अभी तक कोई भी ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन खबरों के अनुसार, जल्‍द ही नतीजे जारी कर दिए जाएंगे. ऐसे में इस परीक्षा में शामिल उम्मीदवार रिजल्‍ट जारी होने के बाद SSC की आधिकारिक वेबसाइट, ssc.gov.in पर जाकर अपना स्‍कोर चेक कर सकते है.

इसे भी पढ़ें:-कब जारी होंगे CUET UG के लिए आंसर की? जानिए ले‍टेस्ट अपडेट

Latest News

Petrol Diesel Prices: यूपी में कहीं सस्ता, तो कहीं महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल जानें आपके शहर में क्या है रेट

Petrol Diesel Price 26 November 2024: सरकारी तेल कम्पनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे पेट्रोल डीजल (Petrol-Diesel) के दाम जारी कर...

More Articles Like This