US-Ukraine 10 Year Security Deal: इटली में जी7 सम्मेलन से पहले अमेरिका और यूक्रेन (Ukraine) के बीच एक बड़ी डील हुई. दोनों देशों के बीच नई सिक्योरिटी डील हुई. दरअसल, इटली में G7 शिखर सम्मेलन (G7 Summit) का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन में G7 देशों के अलावा कुछ अन्य देशों के प्रतिनिधि और अधिकारी भी शामिल हुए. इस सम्मलेन में शामिल होने के लिए यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेन्स्की को भी आमंत्रित किया गया. जेलेन्स्की इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए इटली आए हुए थे, जहां अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ यह डील हुई.
अगले 10 साल तक करेगा यूक्रेन की रक्षा अमेरिका
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेन्स्की ने गुरुवार को G7 समिट के पहले दिन एक महत्वपूर्ण डील साइन की. अमेरिका और यूक्रेन के बीच यह एक नई सिक्योरिटी डील है. इस डील के तहत अमेरिका अगले 10 साल तक यूक्रेन की रक्षा करेगा.
यूक्रेन के साथ है यूएस
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने स्पष्ट कर दिया कि अमेरिका हमेशा यूक्रेन के साथ खड़ा रहेगा. जो बाइडन ने कहा कि यूक्रेन की आज़ादी और संप्रभुता के लिए अमेरिका, G7 और दूसरे कई देश हमेशा साथ थे और रहेंगे. मालूम हो कि 24 फरवरी, 2022 से रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध में अमेरिका और दूसरे कई देश शुरू से यूक्रेन के साथ खड़े हैं और रूस पर तमाम प्रतिबंध लगा दिए हैं. यही वजह है कि अभी तक यूक्रेन रूस के खिलाफ युद्ध में डटा हुआ है.
ये भी पढ़ें :- देश का सबसे बड़ा IPO लाने की तैयारी में हुंडई, 25000 करोड़ जुटाने का है प्लान