Japan Bacteria News: जापान में खतरनाक बैक्टीरिया ने मचाई तबाही, 48 घंटे के भीतर चली जा रही जान, जानिए लक्षण

Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Divya Rai
Divya Rai
Content Writer The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Japan Bacteria News: कोविड महामारी के बाद अब जापान में एक नई बीमारी लोगों के बीच तबाही मचा रही है. जापान के टोक्यो में लोग मांस खाने वाले बैक्टीरिया “स्ट्रेप्टोकोकल टॉक्सिक शॉक सिंड्रोम” (STSS) से तेजी से संक्रमित हो रहे हैं. ये एक बेहद की खतरनाक बीमारी है, जिससे संक्रमित लोग 48 घंटे के भीतर ही अपनी जान गंवा सकते हैं. इकोनॉमिकटाइम्स के अनुसार, इस साल 6 महीने के भीतर टोक्यो में 145 ऐसे मामले दर्ज किए गए हैं.

48 घंटे के भीतर चली जा रही जान

दरअसल, इस घातक बीमारी का नाम स्ट्रेप्टोकोकल टॉक्सिक शॉक सिंड्रोम (एसटीएसएस) है. ये मांस खाने वाले बैक्टीरिया से होती है. इससे 48 घंटे के भीतर संक्रमित लोगों की मौत हो जा रही है. अभी तक इस बीमारी के कुल 977 मामले सामने आए हैं.

ये भी पढ़ें- G7 summit In Italy: ‘हम इस लायक नहीं…, पीएम मोदी की जी7 समिट में उपस्थिति देख पाकिस्तान को लगी मिर्ची

जानिए इसके लक्षण

जानकारी के मुताबिक, इस बैक्टीरिया से संक्रमित लोगों को अंगों में दर्द, बुखार, सूजन, गले में खराश, ठंड लगना, निम्न रक्तचाप, सांस संबधी समस्याएं, उल्टी, मांसपेशियों में दर्द जैसे लक्षण देखने को मिल रहे हैं. 50 से अधिक उम्र वाले लोगों में इसका खतरा बढ़ सकता है. इस घातक बीमारी से सुरक्षित रहने के लिए हाथों को साफ करते रहें, घाव को खुला ना छोड़े, हाइजीन का ख्याल रखना बेहद जरूरी है इसके अलावा संक्रमित व्यक्ति से दूर रहें.

ज्यादातर मौतें 48 घंटों के भीतर होती हैं

संक्रामक रोगों के प्रोफेसर केन किकुची ने इस बीमारी को लेकर बताया, “ज्यादातर मौतें 48 घंटों के भीतर होती हैं. जैसे किसी मरीज को सुबह में पैर में सूजन दिखाई देती है, तो यह दोपहर तक घुटने में फैल सकती है. इसके 48 घंटों के भीतर ही उनकी मौत हो सकती है.” प्रोफेसर ने आगे कहा कि संक्रमण की मौजूदा दर को देखते हुए जापान में इस साल मामलों की संख्या 2,500 तक पहुंच सकती है. इसके अलावा इस बीमारी से 30 प्रतिशत लोगों की मौत हो सकती है.

Latest News

अब युवाओं के हाथों में भारत का भविष्य, बोले डॉ. राजेश्वर सिंह- ‘भारत को 2047 तक 15 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी… ‘

Thoughts Of Dr Rajeshwar Singh: बीजेपी के लोकप्रिय नेता एवं सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) युवाओं...

More Articles Like This