हमास ने रफह में किया धमाका, 8 इजराइली सैनिकों की मौत

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel Hamas War: इजराइल और आतंकी संगठन हमास के बीच युद्ध के कारण गाजा पूरी तरह से तबाह हो चुका है, फिर भी हमास आतंकियों का हौसला बरकरार है. इस बार दक्षिण गाजा में हमास आतंकियों ने इजराइल के आठ सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया है. शनिवार को इजराइली सेना ने इसकी पुष्टि की. इजराइली सेना ने कहा कि दक्षिणी गाजा में किये गए एक विस्फोट में उसके 8 सैनिकों की मौत हो गई.

रफह शहर में धमाका

हमास ने शनिवार को दक्षिण रफह शहर में धमाका किया. रफह को इजरायल हमास की मजबूत पकड़ वाला आखिरी बड़ा गढ़ मानता है. इस हमले से इजराइल के प्रदर्शनकारियों द्वारा की जा रही संघर्ष विराम की मांग को संभवत: बढ़ावा मिल सकता है. यह हमला ऐसे वक्‍त में हुआ है जब अति रूढ़िवादी युवाओं को सैन्य सेवा से छूट देने को लेकर सरकार को व्यापाक नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है.

इजराइल की सेना ने कहा कि यह धमाका रफह के ताल अल-सुल्तान क्षेत्र में शाम पांच बजे करीब हुआ. इजराइली सेना के प्रवक्ता रीयर एड.डेनियल हगारी ने बताया कि यह विस्‍फोट हमास के किसी विस्फोटक या एंटीटैंक मिसाइल से किया गया. उन्होंने कहा कि हमें हमास के रफह ब्रिगेड को हराने की आवश्‍यकता है और हम संकल्प के साथ यह कर रहे हैं. बता दें कि इससे पहले जनवरी में गाजा में फलस्तीनी आतंकवादियों के हमले में 21 इजराइली सैनिकों की जान जा चुकी थी. जनवरी के बाद यह अब तक सबसे घातक हमला माना जा रहा है.

इजराइली विदेश मंत्री ने किया सैनिकों की कुर्बानी को नमन

इजराइली विदेश मंत्री इजरायल कात्ज ने सैनिकों की कुर्बानी को नमन करते हुए सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर कहा, ‘‘ वे जानते थे कि उन्हें अपनी जान कुर्बान करनी पड़ सकती है, लेकिन उन्होंने ऐसा किया ताकि हम इस देश में रह सकें. मैं उन्हें सलाम करता हूं और उनके परिवारों को गले लगाता हूं.’’

ये भी पढ़ें :- G-7 Summit: PM मोदी से मिलने के बाद नरम पड़े ट्रूडो के तेवर, बोले- भारत के साथ मिलकर काम करेगा कनाडा

 

Latest News

अखिलेश यादव ने पार्टी नेताओं व समर्थकों से की अपील, कहा- ‘मतगणना के बाद जीत का प्रमाण पत्र लेकर ही लौटें’

उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग संपन्न हो चुकी है. शनिवार 23 नवंबर 2024...

More Articles Like This