ये है दुनिया का सबसे मंहगा बिस्किट, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

हम सभी की मम्मी हमारे लिए कोई भी सस्ता सा बिस्किट लेते आती हैं, जो हम रोज खा सकें, लेकिन मेहमानों के लिए वो हमेशा महंगा बिस्किट ही लाती हैं.

मार्केट में बिकने वाले बिस्किट की कीमत ज्यादा से ज्यादा 100, 1000 या 5 हजार रुपये हो सकती है.

लेकिन क्या आपने कभी लाख रुपये वाला बिस्किट कभी देखा है?

आज हम आपको दुनिया के एक बिस्किट के बारे में बताएंगे, जिसकी कीमत में आप एक महंगी कार खरीद सकते हैं.

दरअसल, ये बिस्किट हर बिस्किट की तरह मैदा, चीनी और पानी के घोल से ही बना है और इसकी साइज भी उतनी ही है.

लेकिन इसका टाइटैनिक जहाज से संबंध जुड़ा है. दरअसल, इस बिस्किट का पैकेट टाइटैनिक के लाइफ बोट में रखा था.

टाइटैनिक के डूबने के बाद उससे जो भी चीजें जुड़ी थीं, उनकी डिमांड दुनियाभर में बढ़ गई.

ये बिस्किट टाइटैनिक के डूबने की घटना में सुरक्षित बचा था. साल 2015 में इसकी नीलामी की गई.

इस बिस्किट को 31,800 डॉलर में इंग्लैंड में खरीदा गया. भारतीय रुपये में ये लगभग 26 लाख 56 रुपये होता है.