पीएम नरेंद्र मोदी ने कंचनजंगा एक्सप्रेस हादसे पर जताया दुख, रेल मंत्री घटनास्थल के लिए रवाना

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Kanchanjanga Express Accident: पश्चिम बंगाल में आज सुबह एक बड़ा रेल हादसा हुआ है. ये हादसा बंगाल के दार्जिलिंग जिले में हुआ, जहां पर कंचनजंगा एक्सप्रेस को एक मालगाड़ी ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस भीषण सड़क हादसे में ट्रेन की तीन बोगियां बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गए है. इस हादसे में 15 लोगों की मौत की पुष्टी हुई है. वहीं, दो दर्जन से ज्यादा लोगों के घायल होने की भी खबर है. हादसे के बाद बचाव कार्य जारी है.

जानकारी के अनुसार हादसा सुबह 9 बजे के आसपास हुआ है. कंचनजंगा एक्सप्रेस (13174) अगरतला से सियालदह जा रही थी. टक्कर के बाद एक्सप्रेस ट्रेन के दो डिब्बे डिरेल हो गए. इसके बाद चीख पुकार मच गई है. प्रशासन गैस कटर से डिब्बों को काटकर लोगों को बाहर निकालने में जुटा है.

कंचनजंगा एक्सप्रेस हादसे को लेकर नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे (एनएफआर) के एक अधिकारी ने बताया कि कंचनजंगा एक्सप्रेस सोमवार सुबह न्यू जलपाईगुड़ी के पास एक मालगाड़ी से टकरा गई. घटना के तुरंत बाद आपदा टीमें भी घटनास्थल पर पहुंच गई हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हादसे पर पीएम मोदी ने जताया दुख

पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में हुए इस रेल हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुःख जताया है. पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “पश्चिम बंगाल में रेल दुर्घटना दुखद है. जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी संवेदना है. मैं प्रार्थना करता हूँ कि घायल लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएं. अधिकारियों से बात की और स्थिति का जायजा लिया. प्रभावितों की सहायता के लिए बचाव अभियान जारी है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी दुर्घटना स्थल पर जा रहे हैं.”

अश्विनी वैष्णव घटनास्थल के लिए रवाना

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव घटनास्थल के लिए निकल गए हैं. इससे पहले उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, एनएफआर जोन में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना, बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी है. रेलवे, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ मिलकर काम कर रहे हैं. घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं.

सीएम ममता बनर्जी ने जताया शोक

इस घटना पर सीएम ममता बनर्जी ने पोस्ट किया है. ममता ने लिखा है कि अभी दार्जिलिंग जिले के फांसीदेवा इलाके में एक दुखद रेल दुर्घटना के बारे में जानकर स्तब्ध हूं. हालांकि विवरण की प्रतीक्षा है, कंचनजंगा एक्सप्रेस कथित तौर पर एक मालगाड़ी से टकरा गई है. बचाव, चिकित्सा सहायता के लिए डीएम, एसपी, डॉक्टरों, एम्बुलेंस और आपदा टीमों को घटनास्थल पर भेजा गया है. युद्धस्तर पर कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें: Rail Accident: पश्चिम बंगाल में बड़ा ट्रेन हादसा, कंचनजंगा एक्सप्रेस से भिड़ी मालगाड़ी; कई यात्रियों की मौत!

Latest News

बोतल में लगाना चाहते हैं मनी प्लांट? जान लें ये सीक्रेट तरीका, तेजी से ग्रो करेगा पौधा

Money Plants Grow in a Bottle of Water: प्राकृतिक से प्रेम करने वाले लोग अक्‍सर अपने घरों को सजाने के...

More Articles Like This