NEET PG 2024 Admit Card: नीट पीजी 2024 की परीक्षा में शामिल होने वालों के लिए जरूरी खबर है. कल यानी 18 जून को नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) नीट पीजी परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी करेगा. पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज कर हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं. नीट पीजी परीक्षा 23 जून को आयोजित होगा.
अच्छे से चेक करें एडमिट कार्ड
एडमिट कार्ड के बिना परीक्षार्थियों को परीक्षा हॉल में जाने की अनुमति नहीं मिलेगी. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि एडमिट कार्ड में दिए गए डिटेल्स को अच्छे से जांचें. यदि उसमें कोई गलती होती है तो एनबीई से संपर्क करें. एडमिट कार्ड में उम्मीदवार का नाम, डेट ऑफ बर्थ, परीक्षा की तारीख, विकलांग व्यक्ति (यदि कोई हो), उम्मीदवार की श्रेणी, परीक्षा केंद्र का पता, आवेदन संख्या, परीक्षा रोल नंबर, परीक्षा केंद्र कोड और रिपोर्टिंग का समय दिया रहता है. नीट पीजी परीक्षा का रिजल्ट 15 जुलाई को आएगा. इसके लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया 5 अगस्त से शुरू होगी, जो 15 अक्टूबर तक चलेगी. वहीं एकेडमिक सेशन 16 सितंबर 2024 से शुरू होगा.
NEET PG 2024 Admit Card इस तरह करें डाउनलोड
- नीट पीजी का प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं.
- इसके बाद होम पेज पर नीट पीजी 2024 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
- मांगे गए विवरण को भरकर सबमिट करें.
- फिर नीट पीजी का एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर की प्रदर्शित होगा.
- इसे चेक करके डाउनलोड कर लें.
- भविष्य के संदर्भ में इसका एक प्रिंटआउट अपने पास रखें.
ये भी पढ़ें :- अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक कार्यक्रम के दौरान विमान हुआ हादसे का शिकार, 2 की मौत