अपने सपनों को पूरा करने के लिए पढ़ाई के पंख चुनो, पढ़ें सुविचार
इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कितना धीरे चलते हैं, ज़रूरी ये है की आप रुके नहीं. यहां पढ़िए आज के सुविचार...
महानता कभी ना गिरने में नहीं है, बल्कि हर बार गिरकर उठ जाने में है.
सफलता हमारा परिचय दुनिया को करवाती है और असफलता हमें दुनिया का परिचय करवाती है.
खुद से जीतने की जिद है, मुझे खुद को ही हराना है, मैं भीड़ नहीं हूँ दुनिया की, मेरे अंदर एक ज़माना है.
अगर आज के दौर में अपने मार्ग से भटक गए, तो आने वाला कल तुम्हें जीने नहीं देगा.
वो मुश्किल दौर ही होता है जो इंसान को मज़बूत बना देता है, ताकी वो हीरे की तरह चमक सके.
अपने रास्ते खुद चुनिए क्योंकि, आपको आपसे बेहतर और कोई नहीं जानता.
मालूम है कि ख़्वाब झूठे हैं और ख्वाहिशें अधूरी हैं, पर जिंदा रहने के लिए कुछ गलतफहमी भी जरूरी है.
धैर्य बनाकर रखें और मेहनत करते रहें, आपका किस्सा नहीं एक दिन कहानी बनेगी.
एक, दो नहीं, बल्कि इतने रंग की होती हैं सूर्य की किरणें, जानिए
Thanks For Reading
Up Next
Learn more