Hajj Yatra 2024: इन दिनों पड़ रही भीषण गर्मी के चलते सऊदी अरब 14 लोगों की जान चली गई. ये सभी जॉर्डन के रहने वाले थे. जॉर्डन के विदेश मंत्रालय के अनुसार, हज की रश्म अदा करने के दौरान 14 लोगों की मौत हुई है, जबकि 17 अन्य लोग लापता बताए जा रहे है.
जॉर्डन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सूफियान कुदाह ने एक बयान में बताया कि जॉर्डन मृतकों को दफनाने या उनके परिवारों के अनुरोध पर उनके घर वापसी के लिए सऊदी अधिकारियों के साथ संपर्क में है. वहीं, सऊदी अधिकारी 17 लापता तीर्थयात्रियों की तलाश कर रहे हैं.
Hajj Yatra 2024: मक्का में 47 डिग्री पहुंचा तापमान
सऊदी के मौसम अधिकारियों ने बताया कि मक्का शहर में रविवार को पारा 47 डिग्री और मीना शहर का तापमान 46 डिग्री पहुंच गया. वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि केवल रविवार को हीट स्ट्रेस और सनस्ट्रोक के 2,760 मामले सामने आए. वहीं प्रभावित लोगों की संख्या में और भी इजाफा होने की उम्मीद है. इसलिए हाजी अधिक धूप में जाने से बचें और पानी पीते रहें. उन्होंने कहा कि इस वक्त गर्मी हमारे लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है.
पिछले साल 240 लोगों की गई थी जान
आपको बता दें कि पिछले साल हज के लिए सऊदी अरब में करीब 20 लाख मुसलमान पहुंचे थे. इस दौरान 240 लोगों की मौत हुई थी, जिसमें ज्यादातर इंडोनेशिया से थे. हालांकि, इनकी मौत के पीछे की वजह नहीं बताई गई. ऐसे में एक सऊदी अधिकारी के हवाले से समाचार एजेंसियों ने बताया कि पिछले साल गर्मी से होने वाली बीमारियों के 10,000 मामले सामने आए थे जिसमें से 10 प्रतिशत हीटस्ट्रोक के मामले थे.
इसे भी पढ़ें:-
21 जून को आसमान में होगा चमत्कार, दिखेगा अद्भुत नजारा, स्ट्रॉबेरी मून की रोशनी से जगमगा उठेगी दुनिया