क्या iOS 18 से iPhone में आ रही खराबी! इंस्टॉल न करने की दी जा रही सलाह
हाल ही में एप्पल ने बड़े मेगा इवेंट वर्ल्डवाइड डेवलपर कॉन्फ्रेंस में iOS 18 को लॉन्च किया था. ये अब तक का सबसे बड़ा iPhone अपडेट माना जा रहा है.
नए सॉफ्टवेयर में ऐप्स को अलग-अलग तरीके से लगाने और रंग बदलने की सुविधा के साथ-साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से चलने वाले नए फीचर्स शामिल किए गए हैं.
हालांकि, अपने iPhone पर डेवलपर बीटा इंस्टॉल करने से पहले कुछ बातों का ध्यान देना जरूरी है.
आपको अपने iPhone को अपडेट करने से पहले iOS 18 का पब्लिक बीटा आने का इंतजार करना चाहिए. आइए आपको बताते हैं कि आपको ऐसा क्यों करना चाहिए.
बीटा वर्जन में कई दिक्कतें हो सकती हैं. आपका फोन स्लो हो सकता है और अचानक बंद भी हो सकता है.
इसलिए अगर आप इसे ट्राई करना चाहते हैं तो किसी दूसरे फोन में डालें. अपने प्राइमरी फोन में इसे यूज से दिक्कत आ सकती है.
एप्पल ने बताया है कि AI फीचर्स कुछ हफ्तों बाद आएंगे. अभी आप केवल नए डिजाइन और बदले हुए ऐप्स को ही टेस्ट कर पाएंगे.
हालांकि ये आकर्षक लगता है लेकिन यह एप्पल के पूरे पैकेज का हिस्सा नहीं है. AI फीचर्स के लिए अभी इंतजार करना बेहतर होगा.
बीटा वर्जन की वजह से ऐप्स बंद हो सकते हैं, फोन फ्रीज हो सकता है और फोन की रफ्तार धीमी हो सकती है.
इससे आपका रोज का काम प्रभावित हो सकता है. अगर आपके पास कोई और फोन नहीं है, तो ज्यादा स्टेबल पब्लिक बीटा आने का इंतजार करना बेहतर होगा.
एप्पल आखिरी वर्जन से पहले कई बीटा वर्जन जारी करेगा, जिनमें सुधार किए जाएंगे. इस साल गर्मियों में आने वाला पब्लिक बीटा ज्यादा बेहतर और स्टेबल होगा.
AI फीचर्स वाला पूरा iOS 18 सितंबर में नए iPhone 16 के साथ आने वाला है. तब तक आप मौजूदा iOS वर्जन का इस्तेमाल करें और ज्यादा बेहतर और एआई फीचर्स वाले iOS 18 का इंतजार करें.