भारतीय मूल की महिला की अमेरिका में गोली मारकर हत्या, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Women Killed in America: अमेरिका के न्यू जर्सी से एक हत्या का मामला सामने आया है. यहां पर मिडलसेक्स काउंटी में एक भारतीय मूल की महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इस मामले में पुलिस ने संदिग्ध की पहचान 19 वर्षीय गौरव गिल के रूप में किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी भी भारतीय मूल का ही है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

जानिए मामला

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जिस महिला की हत्या की गई है वह भारत के पंजाब राज्य से थी. बुधवार को जैसे ही गोलीबारी की सूचना पुलिस को मिली अधिकारी मौके पर पहुंचे और देखा कि दो महिलाओं को गोली लगी है. दोनों महिलाओं की स्थिति काफी गंभीर थी. पीड़ितो को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर एक महिला ने दम तोड़ दिया तो दूसरी का उपचार चल रहा है. मृतक महिला की पहचान 29 वर्षीय जसवीर कौर के तौर पर हुई है. वहीं, दूसरी जिस महिला को गोली लगी है उसकी पहचान मृतक की चचेरी बहन के तौर पर हुई है.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

पुलिस ने संदिग्ध गौरव गिल को उसी दिन गिरफ्तार कर लिया था. देर तक आरोपी का पीछा करने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. घटनास्थल को पुलिस ने पूरी तरीके से घेर लिया. बताया जा रहा है कि आरोपी पर कई प्रकार के आरोप पहले भी लगे हैं. गिल पर प्रथम श्रेणी की हत्या, हत्या का प्रयास और कई हथियार-संबंधी अपराध शामिल हैं.

आपको बता दें कि जहां पर महिलाएं रहती है उस घर के मालिक गुरमुख सिंह हैं, जो कौर को एक मेहनती और दयालु महिला के रूप में याद करते हैं. इस हत्या के पीछे की मुख्य वजह का खुलासा अभी नहीं हो सका है और यह भी पता नहीं चल पाया है कि गिल का पीड़ितों के साथ कोई पूर्व संबंध था या नहीं.

यह भी पढ़ें: Gold Silver Price Today: सोने की कीमत में कमी तो चांदी के भाव स्थिर, जानिए आज का रेट

Latest News

23 November 2024 Ka Panchang: शनिवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

23 November 2024 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त...

More Articles Like This