दुनिया का सबसे मंहगा शहर, जहां झाडू-पोछा के लिए देने पड़ते हैं 50000 रुपये

दिन-ब-दिन मंहगाई आसमान छूते जा रही है. लाखों की सैलरी होने के बावजूद भी रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करना मुश्किल हो गया है.

हर कोई महंगाई की मार से बेहाल है, लेकिन आज हम आपको दुनिया के ऐसे शहर के बारे में बताएंगे, जिसकी महंगाई सुनकर शायद आपको राहत मिले.

दरअसल, हम बात कर रहे हैं चीन के शहर हांगकांग की. ये दुनिया का सबसे महंगा शहर है.

इस शहर में जिंदगी गुजारने के लिए लाखों में नहीं, बल्कि करोडों में सैलरी होनी चाहिए.

हांगकांग में 1बीएचके फ्लैट की कीमत 4 लाख रुपये है. वहीं, 3बीएचके फ्लैट की कीमत 6 से 9 लाख रुपये तक है.

यहां 1 लीटर दूध की कीमत 25 से 30 हांगकांग डॉलर यानी करीब 270-320 रुपये है.

अपने देश में हम 150 से 200 रुपये खर्च करके बाल कटवा लेते हैं, लेकिन हांगकांग में बाल कटवाने के लिए 5000 रुपये तक खर्च करना पड़ता है.

वहीं, यहां के हाउस हेल्पर को 50000 रुपये महीना देना पड़ता है.

हांगकांग के बाद सिंगापुर , ज्यूरिख, जिनेवा, बेसल, बर्न, न्यूयॉर्क, लंदन,  नासाऊ, और लॉस एंजिल्स दुनिया के टॉप महंगे शहर के लिस्ट में आते हैं. भारत का सबसे महंगा शहर मुंबई है.

Sonakshi-Zaheer ने बैचलर पार्टी में मचाया धमाल, देखें तस्वीरें