G7 Summit 2025: साल 2025 में होने वाले जी7 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कनाडा कर रहा है. ऐसे में कनाडाई पीएम जस्टिस ट्रूडो से जी7 शिखर सम्मेलन में पीएम नरेंद्र मोदी को आमिंत्रित करने को लेकर सवाल पूछा गया कि क्या वो इस सम्मेलन में भारत के पीएम नरेंद्र मोदी को बुलाएंगे या नहीं. इस पर ट्रूडो ने कोई जवाब नहीं दिया, जबकि अन्य जी7 देशों की बात की.
कनाडा करेगा जी7 समिट की मेजबानी
दरअसल इस समय भारत और कनाडा के बीच कुछ तनाव चल रहा है और अगले साल कनाडा जी7 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने जा रहा है. ऐसे में जब कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से इसे लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जब कनाडा जी7 की अध्यक्षता ग्रहण करेगा तो उनके पास कहने के लिए और बहुत कुछ होगा.
लगातार 5 बार से जी7 समिट में शामिल हों रहे पीएम मोदी
आपको बता दें कि G7 के सदस्य देशों में संयुक्त राज्य अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, कनाडा, जर्मनी, इटली, जापान और फ्रांस शामिल हैं. साथ ही इसमें यूरोपीयन संघ (EU) भी शामिल होता है. वहीं, भारत G7 का सदस्य नहीं है, लेकिन कई सालों से सम्मेलन में उसे आमंत्रित किया जाता रहा है. जबकि इस बार इटली में भी आउटरीच देश के रूप में पीएम नरेंद्र मोदी समिट में शामिल हुए थे. दरअसल, पीएम मोदी लगातार 5 बार से जी7 समिट में शामिल हो रहे हैं. वहीं,
भारत को लेकर क्या बोले जस्टिन ट्रूडो?
पीएम मोदी के लेकर पूछे गए मीडिया के सवालों पर जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि मैं कनाडा के लोगों की जी7 समिट को लेकर उत्सुकता की सराहना करता हूं. उन्होंने कहा कि इस साल के लिए इटली जी7 का अध्यक्ष है और मैं इटली प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी और जी7 के मेरे सभी साथियों के साथ उन मुद्दों पर काम करने के लिए उत्सुक हूं, जिन पर हमने बात की है. अगले साल जब कनाडा जी7 की अध्यक्षता करेगा तो उस वक्त मेरे पास बात करने के लिए और भी बहुत कुछ होगा.
यह भी पढ़ें:-Italy Ship Accident: इटली के पास बड़ा हादसा; समुद्र में डूबे दो जहाज, 11 की मौत कई लापता