Seoul: दक्षिण कोरिया को परेशान करने में उत्तर कोरिया कोई कसर नहीं छोड़ता है. वह आए दिन कुछ न कुछ करता रहता है. वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आता है. हाल ही के दिनों में उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया में कचरों से भरे गुब्बारे गिराए थे. अब खबर है कि उत्तर कोरिया के सैनिक घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे, जिसपर दक्षिण कोरियाई जवानों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई है.
पीछे हटे उत्तर कोरियाई सैनिक
जानकारी के अनुसार, दक्षिण कोरिया के सैनिकों ने उत्तर कोरिया के जवानों पर जमीनी सीमा पार किए जाने के बाद चेतावनी के रूप में फायरिंग की है. दक्षिण कोरिया की सेना ने इसकी जानकारी दी. सेना ने कहा कि इस महीने में घुसपैठ की यह दूसरी घटना है. दक्षिण कोरिया के जॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने बताया कि लगभग 20 से 30 उत्तर कोरिया के सैनिक सीमा के उत्तरी छोर पर किसी तरह के निर्माण कार्य में जुटे हुए थे. आज सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर उन्होंने दोनों देशों को अलग करने वाली सैन्य सीमा को पार कर लिया.
उन्होंने बताया कि दक्षिण कोरिया के जवानों ने पहले उन्हें आगाह किया और फिर चेतावनी के तौर पर गोलियां चलाईं. गोलियां चलने के बाद उत्तर कोरियाई सैनिक पीछे हट गए. दक्षिण कोरिया के जॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने बतया कि यह घटना मंगलवार को सीमा क्षेत्र में हुई है. उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात पर भरोसा नहीं हो रहा कि उत्तर कोरिया के सैनिकों ने पहले जानबूझकर सीमा पार की और फिर उन्होंने जवाबी फायरिंग तक नहीं की.
पहले भी हो चुकी है गोलीबारी
दक्षिण कोरिया के जॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने जानकारी देते हुए कहा कि इसके बाद दक्षिण कोरिया की सेना ने कोई संदिग्ध गतिविधि नहीं देखी. इससे पहले, 11 जून को भी उत्तर कोरियाई सैनिकों के एक अन्य समूह ने सीमा को पार किया था और उस समय भी दक्षिण कोरियाई जवानों ने चेतावनी के तौर पर गोलियां चलाई, जिससे वो पीछे हट गए.
ये भी पढ़ें :- 24 साल में पहली बार उत्तर कोरिया के दौरे पर जा रहे पुतिन, अमेरिका के लिए क्यों बड़ी परेशानी?