लखनऊः साइबर अपराध की घटनाओं में इजाफा होता जा रहा है. इसी क्रम में साइबर अपराधियों ने लखनऊ एकेटीयू विश्वविद्यालय के खाते से 120 करोड़ रुपये की रकम उड़ा दिया. पूरी रकम एक ट्रस्ट के खाते में ट्रांसफर की गई. इस मामले में साइबर क्राइम थाने में एफआईआर दर्ज की गई. टीम ने यूपी और गुजरात से 7 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
सूत्रों से मिली जनकारी के अनुसार, साइबर क्राइम थाने में एकेटीयू की तरफ से 12 जून को एफआईआर दर्ज कराई गई थी. जिसमें बताया गया था विवि के यूनियन बैंक खाते से 120 करोड़ रुपये उड़ा दिए गए हैं. तफ्तीश में सामने आया कि गुजरात की एक ट्रस्ट के खाते में ये पूरी रकम ट्रांसफर की गई है.
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तीन टीमों ने मिलकर सूरत से मास्टरमाइंड को दबोचा और फिर एक के बाद एक सात आरोपियों को गिरफ्तार किया. 119 करोड़ रुपये की रिकवरी भी की. अपराधी सिर्फ एक करोड़ रुपये ही खर्च कर पाए थे. इस घटना के संबंध में पुलिस प्रेस वार्ता कर घटना का खुलासा करेगी.
ये भी पढ़ेः Pilibhit News: आसमान से बरस रहे अंगारों के बीच साधु की तपस्या, लोग हैरान