सफलता वही पाते हैं, जो हारने का डर नहीं रखते, पढ़ें सुविचार

मालूम है कि ख़्वाब झूठे हैं और ख्वाहिशें अधूरी हैं, पर जिंदा रहने के लिए कुछ गलतफहमी भी जरूरी है. यहां पढ़िए आज के सुविचार...

पढ़ाई के समय अपने निश्चित लक्ष्य को याद रखें, ताकि सफलता की दिशा में बिना भटके आगे बढ़ सकें.

मंज़िल उन्हीं को मिलती है, जिनके सपनों में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता, हौसलों से उड़ान होती है.

समय और शिक्षा का सही उपयोग ही व्यक्ति को सफल बनाता है.

अगर ख्वाईश कुछ अलग करने की है, तो दिल और दिमाग के बीच बगावत लाजमी है.

इस दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं, हम वो सब कर सकते हैं जो हम सोच सकते हैं.

अच्छे लोग और अच्छी किताबें, तुरंत समझ में नहीं आते, उन्हें पढ़ना पड़ता है.

जमाने में वही लोग हम पर उंगली उठाते हैं, जिनकी हमें छूने की औकात नहीं होती.

रिश्ते चाहे कोई भी हों, हीरे की तरह होना चाहिए, दिखने में छोटा सा परंतु कीमती और अनमोल.