Bihar Bridge Collapse: एक बार फिर बिहार में पुल गिरने की खबर आ रही है. इस बार उद्घाटन से पहले ही एक पुल ध्वस्त होकर नदी में गिर गया. यह घटना अररिया जिला के सिकटी प्रखंड की है. यहां करोड़ों की लागत से बकरा नदी के पड़रिया घाट पर बना पुल अचानक नदी में समा गया. इस घटना से इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया.
बिहार में अररिया जिले के सिकटी मे करोड़ों रुपये की लागत से बकरा नदी के पड़रिया घाट पर बना पुल उद्घाटन से पहले ही ध्वस्त हो गया।#Bihar #Araria #BridgeCollapse #BakraRiver #NitishKumar pic.twitter.com/RwiJN4SsQy
— Yogesh Sahu (@ysaha951) June 18, 2024
बताया जा रहा है कि इस पुल का निर्माण पहले बने पुल के एप्रोच कट जाने के बाद कराया गया था. इस पुल के ध्वस्त होने को लेकर लोगों का आरोप है कि पुल निर्माण में घटिया सामग्री के इस्तेमाल किया गया था, इस वजह से पुल उद्घाटन से पहले ही गिर गया. लोगों का कहना है कि हाल में ही पुल के एप्रोच पथ को बहाल करने के विभाग की ओर कवायद शुरू की गई थी. लेकिन उससे पहले यह हादसा हो गया. मालूम हो कि इससे पहले भी बिहार में पुल गिरने की घटनाएं हो चुकी है.
पिछले साल सितंबर में बांका के बेलहर प्रखंड में जिलानीपथ के खेसर-तारापुर मुख्य सड़क के लोहागर नदी पर बहोरना गांव के पास बना पुल पानी के तेज बहाव के कारण धंस गया था. इससे 50 से अधिक गांवों के लोगों का आवागमन का रास्ता बंद हो गया था.