Earthquake in Iran: ईरान से एक बड़ी खबर सामने आई है. ईरान में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.9 रही. जानकारी के अनुसार भूकंप के झटके रजावी खुरासान प्रांत के कश्मीर काउंटी में महसूस किए गए है. इस भूकंप के कारण जानमाल के नुकसान की खबर भी है. भूकंप के कारण 4 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, 120 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है. आपदा के बाद स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव मे लगा है.
ऊंची बिल्डिंग्स को पहुंचा नुकसान
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस भूकंप के झटकों से ऊंची इमारतों को ज्यादा नुकसान पहुंचा है. भूकंप के कारण सड़कों को भी नुकसान पहुंचा है. इससे पहले नवंबर के महीने में भी ईरान में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. उस समय भूकंप की तीव्रता 7.3 मापी गई थी. उस समय आए भूकंप में 500 से अधिक लोगों की मौत होने की सूचना सामने आई थी. वहीं. हजारों की संख्या में लोग घायल हुए थे.
आपको जानना चाहिए कि ईरान में हर साल छोटे-बड़े भूकंप आते हैं. अगर औसत में बात करें तो प्रतिवर्ष 10,000 छोटे-बड़े भूकंप आते हैं. साल 2003 में ईरान के बाम शहर में आए भूकंप से भारी तबाही हुई थी. तब भूकंप ने शहर को तबाह कर दिया था. इस भूकंप में सैकड़ों लोगों की मौत हुई थी. और भारी संख्या में लोग घायल हुए थे.
यह भी पढ़ें: Gold Silver Price Today: सोने की कीमत में कमी, चांदी की बढ़ी चमक; जानिए आज का ताजा भाव