PM Modi Nalanda University Visit: नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार पीएम बनने के बाद आज, 19 जून को बिहार पहुंचे. बिहार पहुंचने के बाद पीएम मोदी गया एयरपोर्ट (Gaya Airport) से हेलीकॉप्टर के माध्यम से नालंदा यूनिवर्सिटी (Nalanda University) पहुंचे. यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐतिहासिक नालंदा यूनिवर्सिटी के नए कैंपस का उद्घाटन किया. सुबह के समय नालंदा यूनिवर्सिटी पहुंचे पीएम मोदी ने पहले विश्वविद्यालय की पुरानी धरोहर को करीब से देखा. इसके बाद वह नए कैंपस में पहुंचे, जहां उन्होंने बौधि वृक्ष लगाया और फिर नए कैंपस का उद्घायन किया. इस दौरान उन्होंने अपना संबोधन भी दिया.
तीन वाक्यों में PM मोदी ने की नालंदा की तारीफ
नालंदा यूनिवर्सिटी के नए कैंपस के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने अपना संबोधन दिया. इस दौरान उन्होंने तीन वाक्यों नालंदा की तारीफ की. उन्होंने कहा, नालंदा केवल एक नाम नहीं है. नालंदा एक पहचान है, एक सम्मान है. नालंदा एक मूल्य है, मंत्र है, गौरव है, गाथा है. नालंदा इस सत्य का उद्घोष है कि आग की लपटों में पुस्तकें भले जल जाएं. लेकिन, आग की लपटें ज्ञान को नहीं मिटा सकतीं. पीएम मोदी ने आगे कहा, आज हायर एजुकेशन के लिए भारत में ही सर्वश्रेष्ठ शिक्षण संस्थान खुल रहे हैं. अब भारत के शिक्षण संस्थान ग्लोबल हो रहे.
मानवता के लिए हमारे योगदान का एक माध्यम मानी जाती है शिक्षा
नालंदा विश्वविद्यालय को भी दुनिया के हर इलाके में जाना है. बुद्ध के इस देश के साथ कंधे से कंधा मिलाकर दुनिया चलना चाह रही है. पीएम मोदी ने कहा, भारत में शिक्षा मानवता के लिए हमारे योगदान का एक माध्यम मानी जाती है. हम सीखते हैं, ताकि अपने ज्ञान से मानवता का भला कर सकें. दो दिन बाद ही 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस है. आज भारत में योग की सैंकड़ों विधाएं मौजूद हैं. हमारे ऋषियों ने इसके लिए कितना गहन शोध किया होगा. लेकिन, किसी ने योग पर एकाधिकार नहीं बनाया. आज पूरा विश्व योग को अपना रहा है. योग दिवस एक वैश्विस उत्सव बन गया है.
बिहार के लोगों को पीएम मोदी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, मैं बिहार के लोगों को भी बधाई देता हूं. बिहार अपने गौरव को वापस लाने के लिए जिस तरह विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है. नालंदा का ये परिसर उसी की एक प्रेरणा है. उन्होंने कहा हम सभी जानते हैं कि नालंदा कभी भारत की परंपरा और पहचान का जीवंत केंद्र हुआ करता थाः शिक्षा को लेकर यही भारत की सोच रही हैः शिक्षा ही हमें गढ़ती है, विचार देती है और उसे आकार देती हैः
यह भी पढ़े: Nalanda University: जानिए नालंदा विश्वविद्यालय के नए परिसर की खासियत, जिसका PM Modi ने आज किया उद्घाटन