ये हैं दुनिया की 10 सबसे ऊंची इमारतें, जानिए भारत किस स्थान पर

अगर आपसे पूछा जाए कि दुनिया की सबसे ऊंची इमारत कौन सी है, तो आप इसका जवाब झट से दे देंगे.

लेकिन क्या आपको दुनिया की 10 ऊंची इमारतों के नाम पता हैं? अगर नहीं, तो चलिए हम आपको बताते हैं इसका जवाब...

आपको जानकर हैरानी होगी कि टॉप 10 ही नहीं बल्कि टॉप 100 ऊंची इमारतों में भी भारत शामिल नहीं है.

दुनिया की सबसे ऊंची इमारतों में पहले नंबर पर दुबई का बुर्ज खलीफा है.

दूसरे नंबर पर  मेलिशिया की मर्डेका 118 का नाम है. इसकी ऊंचाई 678.9 मीटर है.

लिस्ट में तीसरे स्थान पर चीन की शंघाई टावर बिल्डिंग है. इसकी ऊंचाई 632 मीटर है.

चौथे स्तान पर सऊदी अरब में मौजूद रॉयल क्लॉक टावर है. इसकी ऊंचाई 601 मीटर है.

लिस्ट में पांचवें स्थान पर चीन की पिंग एन फाइनेंस सेंटर है. इसकी ऊंचाई 599.1. मीटर है.

छठे स्थान पर दक्षिण कोरिया का Lotte World Tower है. इसकी ऊंचाई 541.3 मीटर है.

लिस्ट में सांतवें नंबर पर अमेरिका का वन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर का नाम है. इसकी ऊंचाई 541.3 मीटर है.

आठवें स्थान पर चीन का Guangzhou CTF Finance centre है.

नौवें स्थान पर चीन की ही इमारत Tianjin CTF Finance Centre का नाम है.

वहीं, दसवें स्थान पर चीन के CITIC Tower का नाम है. इसकी ऊंचाई 527.7 मीटर.

भारत के वो बड़े योग गुरु, जिन्होंने योग को दुनिया में दिलाई पहचान