UP News: “किसी भी सूरत में कब्जा बर्दाश्त नहीं…”, सीएम योगी ने किया ‘जनता दर्शन’, सैकड़ों लोगों की सुनी समस्याएं

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UP News: गुरुवार, 20 जून को अपने सरकारी आवास पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने ‘जनता दर्शन’ में पहुंचे सैकड़ों लोगों से मुलाकात की. इस दौरान उन्‍होंने वहां पहुंचे सभी पीड़ितों की पीड़ा सुनी और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि समय सीमा के अंदर पीड़ितों को न्‍याय मिले. किसी भी स्तर पर कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जनता दर्शन में पुलिस की प्रताड़ना से सम्बंधित शिकायत को सीएम योगी ने गंभीरता से लेते हुए कहा कि पीड़ितों के प्रति पुलिस संवेदनशील रहे और स्थानीय स्तर पर ही सुनवाई सुनिश्चित होती रहे.

मरीजों को आर्थिक सहायता उपलब्‍ध कराने के दिए निर्देश   

वहीं, उपचार के लिए आर्थिक सहायता के प्रार्थना पत्र भी आए, जिस पर सीएम योगी ने कागजी कार्रवाई कर मरीजों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. साथ ही, सीएम योगी ने जमीन पर कब्जे की शिकायत को लेकर आए पीड़ितों को आश्वस्त किया कि कहीं भी ऐसा नहीं होने दिया जाएगा. उन्‍हों ने अधिकारियों से कहा, जमीन कब्जा की शिकायत पर सख्ती बरतते हुए इस पर अंकुश लगाया जाए. वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को युवाओं ने भी अपनी समस्याओं से अवगत कराया, जिस पर सीएम की ओर से उन्हें भी त्वरित समाधान का आश्वासन मिला. सीएम योगी ने सभी प्रार्थना पत्रों का समय सीमा के अंदर निस्तारण कर पीड़ितों को त्वरित न्याय दिलाने का भी निर्देश दिया.

यह भी पढ़े: Pakistan: पाकिस्तान में हैरान करने वाला ब्लास्ट, दो बच्चों की मौत, सात घायल

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This