Vegetable Price Hike: उत्तर भारत के विभिन्न हिस्सों में इस समय प्रचंड गर्मी पड़ रही है. गर्मी के कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है. जैसे जैसे पारा बढ़ रहा है, ठीक वैसे ही सब्जियों की कीमतों का पारा भी बढ़ रहा है. महंगाई की मार सबसे ज्यादा सब्जियों पर देखने को मिल रही है. आलम यह है कि आम आदमी की थाली से हरी सब्जियां दूर होती जा रही हैं. गर्मी ने पहले ही लोगों का हाल बेहाल कर रखा है, इस बीच सब्जियों की कीमतें भी आसमान चढ़ती नजर आ रही हैं.
सब्जी मंडी में आलू, प्याज, टमाटर, नींबू, मिर्च, धनिया सब महंगा हो गया है. आलम यह है कि हफ्ते भर की सब्जियों को खरीदने के लिए लोगों को दोगुने पैसे खरचने पड़ रहे हैं. आलू-प्याज की कीमतें भी आसमान छू रही हैं और ग्राहक हो या दुकानदार सब महंगाई से परेशान हैं.
महंगाई की मार, जनता परेशान
मंडी में जाने के बाद सब्जियों की कीमत जान लोगों के होश उड़ जा रहे हैं. मंडी में पहुंचे खरीदारों का कहना है कि पहले तो वह गर्मी से परेशान है, इसके बाद सब्जियों की कीमतों को जानकर उनके पसीने छूट रहे हैं. लोगों का कहना है कि इस महंगाई में घर के किचन हरी सब्जियां दूर होते जा रही हैं. दुकानदारों का कहना है कि हफ्ते भर में ही टमाटर के दाम दोगुने के करीब हो गए हैं. दुकानदारों की मानें तो दक्षिण भारत में भीषण गर्मी के कारण उत्पादन में काफी कमी देखने को मिली है. यही वजह कि हरी सब्जियों की कीमतों में खास कर के टमाटर के भाव में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है.
गर्मी ने उत्पादन पर डाला असर
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश और तमिलानाडु में भीषण गर्मी के कारण टमाटर के उत्पादन में कमी देखी जा रही है. इसके कारण सप्लाई पर काफी असर पड़ा है. वहीं, दूसरी हरी सब्जियों की कीमतों के बढ़ने के पीछे भी गर्मी एक खास वजह मानी जा रही है. इस भीषण गर्मी के कारण उत्पादन बढ़ा है और इस वजह से हरी सब्जियों की कीमतों में उछाल देखने को मिला है.
कई सब्जियों की कीमत 100 के पार
हरी सब्जियों की कीमत सुन लोगों के पसीने छूटने लग रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि मंडी में हरी मिर्च 100 रुपये किलो, धनिया 200 के पार. खुदरा में टमाटर 60 से 80 रुपये प्रति किलो बिक रहा है तो लौकी, तुरई, भिंडी, पालक, गोभी, अरबी के पत्ते, खीरा जैसी बेलदार फसलें गर्मी की वजह से झुलस रही हैं. इन सब्जियों का उत्पादन कम हो गया है और इनको स्टोर कर बचाए रखना काफी मुश्किल हो रहा है. यही वजह है कि कई हरी सब्जियां 60 से 80 रुपये प्रतिकिलो के दाम पर बिक रही हैं.
यह भी पढ़ें: UGC-NET Exam: जानिए कब होगी UGC-NET 2024 की परीक्षा, शिक्षा मंत्रालय ने दिया अपडेट!