Hajj Yatra 2024: सऊदी अरब मे इस साल भीषण गर्मी पड़ रही है. गर्मी का आलम यह है कि यहां पर तापमान 50 डिग्री को भी पार कर गया है. इस बीच गर्मी का सबसे ज्यादा प्रभाव हज यात्रा पर गए लोगों के ऊपर देखने को मिल रहा है. भीषण गर्मी के कारण अभी तक दुनिया भर से आए 900 से अधिक हज यात्रियों की मौत हो गई. मरने वालों में 90 भारतीय भी शामिल हैं. वहीं, मरने वालों में कम से कम 35 पाकिस्तानी तीर्थयात्री शामिल हैं.
तापमान में काफी बढ़ोत्तरी
सऊदी अरब के सरकारी टेलीविजन की रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि विगत सोमवार को मक्का की मस्जिद-ए-हरम में तापमान 51.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. वहीं, पाकिस्तान हज मिशन के महानिदेशक अब्दुल वहाब सूमरो द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार 18 जून तक कुल 35 पाकिस्तानी हज यात्रियों की मौत हुई हैं.
शवों को वापस भेजने की तैयारी
पाकिस्तानी अखबरा डॉन की खबरों की मानें तो मक्का में 20, मदीना में छह, मीना में चार, अराफात में तीन और मुजदलिफा में दो पाकिस्तानियों के मौत की खबर है. पाकिस्तान हज मिशन के महानिदेशक अब्दुल वहाब सूमरो ने बताया कि मृतकों के शवों को सऊदी अरब के हरमैन में दफनाने की व्यवस्था की गई है. हालांकि, अगर पाकिस्तानी हज यात्रियों के परिजन मांग करें तो मृतकों के शवों को वापस देश भेजने का भी प्रबंध किया गया है.
अफवाहों को लेकर किया गया अलर्ट
सऊदी अरब सरकार के अधिकारियों नें अभी तक गर्मी से हुई मौतों को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. हालांकि, सिर्फ रविवार को ही भीषण गर्मी से निढाल होने वालों के 2700 से अधिक मामलों की सूचना दी है. इन सब के बीच सूमरों ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों पर ध्यान ना देने की बात कही है.
यह भी पढ़ें: International Yoga Day 2024: श्रीनगर में हजारों लोगों के साथ PM ने किया योगासन, कश्मीरी महिलाओं संग ली सेल्फी