‘चीन को कड़ा संदेश देने के लिए मिलकर काम करें’, भारत के साथ मिलकर ड्रैगन के खिलाफ लड़ेगा अमेरिका

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

वॉशिंगटनः भारत के साथ मिलकर अमेरिका काम करना चाहता है. वरिष्ठ अमेरिकी सांसद का बयान सामने आया है. अमेरिकी सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि यह भारत और अमेरिका के रणनीतिक हित में है कि वे चीन को एक कड़ा संदेश देने के लिए मिलकर काम करें.

साथ ही यह सुनिश्चित करें कि लोकतांत्रिक देश अगली पीढ़ी के हथियारों और प्रौद्योगिकी, दोनों के उत्पादन में अग्रणी बने रहें. यह बातें सांसद माइकल मैककाल ने द्विदलीय कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल के हिस्से के रूप में नई दिल्ली में पीएम मोदी के साथ बैठक के दौरान कही.

‘हम चीन को एक शक्तिशाली संदेश भेज सकते हैं’
विदेश मामलों की सदन समिति के अध्यक्ष मैककाल ने कहा, ‘साथ मिलकर हम चीन को एक शक्तिशाली संदेश भेज सकते हैं क्योंकि जब दुनिया के दो सबसे बड़े लोकतंत्र साथ खड़े होते हैं, तो स्वतंत्रता और उत्पीड़न पर जीत हासिल करते है. उन्होंने पीएम मोदी को टेक्सास आने का आमंत्रण भी दिया.

मैककाल ने कहा, ‘हमारे यहां बड़ी संख्या में भारतीय प्रवासी हैं. उनके नेतृत्व में अमेरिकी कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को पीएम मोदी से मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी को लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए बधाई भी दी गई. साथ ही भारत में हाल ही में संपन्न हुए आम चुनाव में पारदर्शिता के लिए सराहना की.

Latest News

PM Modi: यह सिर्फ एक मंत्र नहीं, हमारे विश्वास का केंद्र है, ‘नवकार महामंत्र दिवस’ में बोले पीएम मोदी

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में जैन धर्म के सबसे पूज्य...

More Articles Like This