New Delhi: शुक्रवार, 21 जून को भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अपने ब्राजील के समकक्ष मौरो विएरा से टेलीफोन पर बातचीत की. एस. जयशंकर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “अपने मित्र ब्राजील के विदेश मंत्री मौरो विएरा से अच्छी बातचीत करके प्रसन्न हूं. भारत और ब्राजील के बारे में बात करने के लिए हमेशा बहुत कुछ होता है.
बता दें कि इससे पहले 14 जून को, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इटली में जी7 शिखर सम्मेलन के दौरान ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला दा सिल्वा, तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन, यूएई के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ “सुखद बातचीत” की थी. उन्होंने एक्स पर तीन नेताओं के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा था, “इटली में बातचीत जारी है… राष्ट्रपति @LulaOficial, राष्ट्रपति @RTErdogan और महामहिम शेख @MohamedBinZayed के साथ सुखद बातचीत.”
यह भी पढ़े: Donald Trump ने ईरान को लेकर किया खुलासा, कहा- “तेहरान भी एक समझौता चाहता है. क्योंकि…”