Israel-Hamas War: रफाह-गाजा में भीषण लड़ाई जारी, इजरायली बमबारी में 45 फि‍लीस्तीनियों की मौत

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel-Hamas War: रफाह और गाजा के अन्य इलाकों में शुक्रवार को हुए इजरायली बमबारी में करीब 45 फि‍लीस्तीनी मारे गए. रफाह के लोगों का कहना है कि इजराइली सेना शहर की पश्चिमी और उत्तरी सीमाओं से रुक रुक कर हमले कर रही है. साथ ही समुद्र में लंगर डाले युद्धपोत राकेट और मिसाइल दाग रहे हैं.

इजराइल रफाह पर कब्‍जा करने में असफल

वहीं इजरायली सेना ने कहा है कि उसकी कई स्‍थानों पर फि‍लीस्तीनी आतंकियों से लड़ाई चल रही है. बता दें कि रफाह में अभी गाजा ये आए करीब एक लाख से ज्यादा बेघर फि‍लीस्तीनी शरण लिए हुए हैं जबकि मई की शुरुआत में शरणार्थियों की संख्या 14 लाख थी. इजरायली सेना एक महीने से अधिक समय से मिस्त्र की सीमा के नजदीक बसे रफाह शहर में लड़ रही है, लेकिन अभी तक उस पर पूरी तरह से कब्जा कर पाने में असफल रही है.

इजरायली सैन्य कार्रवाई की चपेट में रफाह

इसके अलावा, रफाह के मेयर अहमद अल-सोफी ने कहा कि पूरा शहर इजरायली सैन्य कार्रवाई की चपेट में है. इजराइली सेना को यहां रहने वाले आमजनों की थोड़ी भी चिंता नहीं है. यहां हर रोज बड़ी संख्या में आमजन मारे जा रहे हैं. वहीं, अब तो घायलों के इलाज की कोई सुविधा भी नहीं बची है.

हालांकि इजराइली सेना का कहना है कि हमले (Israel-Hamas War) में मारे गए ज्यादातर लोग फि‍लीस्तीनी आतंकी थे उन्‍होंने कहा कि क्षेत्र में स्थित हथियारों के गोदाम की जानकारी मिलने के बाद ही यह कार्रवाई की गई है और  उसी दौरान वहां पर आतंकी मारे गए.

इसे भी पढ़ें:-

IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ ऐसी होगी भारतीय टीम की प्लेइंग XI, इन खिलाड़ियों का कटेगा पत्ता

ट्रैफिक से बचने के लिए कैब की जगह हेलीकॉप्टर लेकर ऑफिस पहुंची महिला, बताया सस्ता और आसान

Hajj Yatra 2024: सऊदी सरकार क्यों नहीं ले जाने देती हाजियों के शव, जानिए क्या है नियम

 

Latest News

Stock Market: आज शेयर बाजार में शानदार उछाल, जानें कितने अंक चढ़े सेंसेक्स-निफ्टी

Stock Market: आज लंबे समय बाद भारतीय शेयर बाजार में जोरदार उछाल दर्ज की गई. शुक्रवार को बाजार हरे निशान...

More Articles Like This