New Delhi: शनिवार, 22 जून को नई दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना के साथ द्विपक्षीय वार्ता की. बता दें कि मोदी सरकार के तीसरी बार सत्ता संभालने के बाद भारत की द्विपक्षीय राजकीय यात्रा पर आईं शेख हसीना पहली विदेशी अतिथि हैं. शनिवार की सुबह राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में उनका औपचारिक स्वागत किया गया.
वहीं, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पर लिखा, “एक विशेष साझेदार का औपचारिक स्वागत! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना का स्वागत किया. वे भारत में नई सरकार के गठन के बाद द्विपक्षीय राजकीय यात्रा पर आईं पहली अतिथि हैं.”
🇮🇳🇧🇩| A relationship serving as a role model for neighbourhood partnership!
PM @narendramodi and PM Sheikh Hasina of Bangladesh held talks to further deepen historic ties between the two countries.
The talks covered a range of areas of bilateral cooperation including… pic.twitter.com/O2gpB0qQnF— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) June 22, 2024
“भारत-बांग्लादेश मैत्री को गहरा करते हुए! पीएम मोदी ने द्विपक्षीय चर्चा से पहले हैदराबाद हाउस में बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना का गर्मजोशी से स्वागत किया. दोनों नेता 2019 से 10 बार एक-दूसरे से मिल चुके हैं, जिससे रिश्तों में अभूतपूर्व बदलाव आया है.”
यह भी पढ़े: Hajj Yatra 2024: सऊदी सरकार क्यों नहीं ले जाने देती हाजियों के शव, जानिए क्या है नियम