इजरायल में शुरू हुआ सरकार का विरोध, PM नेतन्याहू के आवास के बाहर बड़ा प्रदर्शन; नए चुनाव की मांग

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Anti Government Protest in Israel: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही है. नेतन्याहू सरकार के खिलाफ लोग उग्र प्रदर्शन करना शुरू कर दिए हैं. शनिवार रात को कई हिस्सों में हजारों लोगों ने नेतन्याहू सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने इजराइल में नया चुनाव और गाजा से बंधकों की वापसी की मांग की.

सबसे असफल पीएम नेतन्याहू

द टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के मुताबिक, तेल अवीव के कपलान स्ट्रीट पर, इज़रायल के प्रसिद्ध लेखक डेविड ग्रॉसमैन ने लोगों से सड़कों पर उतरने और देश के लिए लड़ने की अपील की. वहीं, शिन बेट के पूर्व प्रमुख, युवल डिस्किन ने इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को “राज्य के इतिहास में सबसे खराब और सबसे असफल प्रधानमंत्री” कहा. डिस्किन ने जल्द से जल्द चुनाव कराने की मांग की.

 

नेतन्याहू के आवास के बाहर प्रदर्शन

बता दें कि हजारों लोगों ने इज़रायल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू के अज़्ज़ा स्ट्रीट स्थित आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन को 7 अक्टूबर के बाद से सबसे बड़ा विरोध प्रदर्शन बताया जा रहा है. प्रदर्शन के दौरान लोगों ने सत्तारूढ़ लिकुड पार्टी के मुख्यालय बेत जाबोटिंस्की के बाहर किंग जॉर्ज स्ट्रीट पर विरोध प्रदर्शन किया. कुछ प्रदर्शनकारियों ने हाथों में जल्द चुनाव की मांग का बैनर ले रखा था जबकि कुछ के हाथों में जो बैनर थे उनपर गाजा में लड़ाई को खत्म करने की मांग से जुड़े नारे लिखे थे.

विनाश देखकर हैरान हूं…

शिन बेट के पूर्व प्रमुख, युवल डिस्किन ने कहा कि कई हफ्तों तक, मैंने विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के अनुरोधों को अस्वीकार कर दिया. शायद मुझे लगा कि युद्ध के दौरान सरकारें बदलना सही नहीं था. लेकिन मैं सरकार का युद्ध में असफल प्रबंधन, जीत का झूठा दावा, जिम्मेदारी से बचना, अमेरिका के साथ हमारे रणनीतिक संबंधों के विनाश देखकर हैरान हूं. उन्होंने कहा कि सभी ने अपने अपहृत भाइयों और बहनों को वापस लाने का हर अवसर खो दिया है, जो गाजा में हमास की कैद में पड़े हुए हैं.

पुलिस के साथ धक्कामुक्की

बता दें कि मुख्य रैली समाप्त होने के बाद भी कई प्रदर्शनकारी डटे रहे और सड़क पर आवागमन को बाधित कर दिया. प्रदर्शन को बेकाबू देख घुड़सवार पुलिस कर्मियों ने भीड़ को तितर-बितर किया और तीन प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच धक्कामुक्की भी हुई. प्रदर्शनकारियों में लेबर विधायक गिलाद करिव भी शामिल थे. जिन्होंने घुड़सवार पुलिस को फुटपाथ से हट जाने के लिए चिल्लाया और चेतावनी दी कि उनकी तैनाती अवैध थी.

Latest News

भगवान बुद्ध की तपस्थली सारनाथ में जल्द नए कलेवर में दिखाई-सुनाई देगा लाइट एंड साउंड शो

Varanasi News: सारनाथ भगवान बुद्ध की तपस्थली सारनाथ में लाइट एंड साउंड शो अब नए कलेवर में दिखाई और...

More Articles Like This