इंदौरः मध्य प्रदेश से सनसीखेज घटना की खबर आ रही है. यहां इंदौर में शनिवार की देर रात भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या कर कर दी गई. घटना से आक्रोशित लोगों ने रविवार की सुबह आरोपियों के घर में तोड़-फोड़ करने के साथ ही आगजनी की. बताया जा रहा है कि मृतक कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के समर्थक था.
जानकारी के अनुसार, भाजपा नेता मोनू कल्याणे रविवार को भगवा यात्रा निकालने वाला था. इसकी तैयारी में वह देर रात साथियों के साथ झंडे-बैनर लगवाने में जुटा था. इसी दौरान कुछ लोगों ने उस पर हमला कर गोली मार दिया.
पुलिस के अनुसार, घटना रात करीब 2 बजे चिमनबाग के समीप गणेश मंडल के सामने हुई. उषा फाटक निवासी मोनू पुत्र राजेंद्र कल्याणे रविवार को चिमनबाग से राजवाड़ा तक भगवा यात्रा निकालने की तैयारी की थी. वह अपने भाई और दोस्तों के साथ झंडा-बैनर लगवा रहा था. तभी दो बदमाश आए और उस पर फायर झोंक दिए.
मोनू के सीने में लगी गोली
एक गोली मोनू के सीने में लगी और दूसरी दायें हाथ को छूते हुए निकल गई. तत्काल साथी उसे गंभीर अवस्था में एमवाय अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
आरोपियों की तलाश में जुटी है पुलिस
मोनू कल्याणे विधानसभा क्रमांक-3 में काफी सक्रिय था. वह मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय के खास समर्थकों में से एक था. मोनू भारतीय जनता युवा मोर्चा में भी पदाधिकारी था. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को नामजद आरोपी बनाया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.