Aliens: एलियंस से बचने के लिए बनाया गया था ये इलाका! एक्सपर्ट ने किया ऐसा दावा

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Aliens: इन दिनों एलियंस को लेकर कई तरह के दावे किए जा रहे है, लेकिन क्‍या पुरातन मानव सभ्‍यता में भी एलियंस के होने पर विश्‍वास किया जाता था, क्‍या एस समय एलियंस के हमलों से बचने के लिए कोई खास जगह बनाया जाता था?  इस दिनों कुछ ऐसे ही सवाल सुर्खियों में काफी छाए हुए है. क्‍योंकि एक विशेषज्ञ ने एलियंस को लेकर ही कुछ अजीबोगरीब दावा किया है.

दरअसल, विशेषज्ञ का कहना है कि स्कॉटलैंड पर बने प्राचीन पत्थर के घेरे एलियंस के हमलों से बचने के लिए ही बनाए गए थे. हालांकि एक्‍सपर्ट ने यह दावा इस असमान्य और रहस्यमयी संरचना के अध्ययन के बाद ही किया है, जिसके बारे में जानकर हर कोई हैरान है.

पत्थरों पर बने रेखाचित्र दे सकते है जानकारी

उन्‍होंने बताया कि स्कारा ब्रे बस्ती और मेशोवे जैसी साइटें, संभावित एलियन लैंडिंग की प्रतिक्रिया के रूप में ही बनाए गए थे. वहीं स्कॉटिश यूएफओ और पैरानॉर्मल कॉन्फ्रेंस की व्यवस्था करने वाले पैरानॉर्मल जांचकर्ता रॉन हॉलिडे का कहना है कि पत्थरों पर प्राचीन पिक्ट्स के रेखाचित्र इस बारे में हमें गहरी जानकारी दे सकते हैं.

क्‍या था मेशोवे का उद्देश्‍य

रॉन हॉलिडे के मुताबिक, ऐसी स्कॉटिश वस्तुएं और साइटें हैं, जिसे देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि यह प्राचीन समय में एलियंस से संबंधित रही होंगी. उन्होंने कहा कि कुछ पिक्टि्स पत्थर हैं, जिन पर लोगों के भागने की तस्वीरें भी हैं. इस प्रकार के चीजों का होना आसमान से होने वाले हमले का इशारा हो सकता है. ऐसे में अब ये सवाल उठता है कि क्‍या ऑर्कनी पर स्कारा ब्रे या मेशोवे का उद्देश्‍य किसी परमाणु युद्ध या एलियंस के साथ युद्ध से सुरक्षि‍त कर पाना था.

 सच्‍चाई को छुपाया गया

पिछले तीन दशकों से पैरानॉर्मल जांचकर्ता हॉलिडे ने कहा कि सच्चाई को छुपाया गया है. ये संरचनाएं कुछ पुरातत्वविदों की ओर से बताए गए तथ्यों से अलग भी हो सकती हैं. उन्‍होंने कहा कि मेरा मानना है के इनमें से कई प्राचीन संरचनाओं की पृष्ठभूमि को संतोषजनक ढंग से समझाया नहीं गया है. यह पत्थर के टॉवर, ब्रोच का संबंध एलियंस से हो सकता है. या ये भी हो सकता है कि यह एलियंस को उनका ध्यान आकर्षित करने या यह पहचानने का एक संकेत हो.

इसे भी पढ़ें:- Houthi: अमेरिका-ब्रिटेन गठबंधन ने यमन पर की एयरस्ट्राइक, लाल सागर में तनाव बढ़ने के आसार

 

Latest News

Israel-Hezbollah War: इजरायल ने लेबनान पर किया भयंकर हमला, 47 लोगों की गई जान

Israel-Hezbollah War: इजरायल ने पूर्वी लेबनान में बड़ा विनाशकारी हमला किया है. इस हमले में 47 लोगों की जान...

More Articles Like This