खुद को पुनर्स्थापित करने में लगा हमास, 18 साल के युवाओं की शुरू कर दी भर्ती

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Israel Hamas War: इजराइल हमास के बीच जंग अभी थमा नहीं है. हालांकि इजराइल के हमले से आतंकी संगठन पूरी तरह से तबाह हो गया है. इसके बावजूद भी हमास के आतंकियों ने हार नहीं मानी है. हमास ने एक बार फिर खुद को नए सिरे से खड़ा करने के लिए 18 साल के युवाओं की धड़ाधड़ भर्ती कर रहा है. इसका खुलासा इजराइली खुफिया एजेंसी की एक रिपोर्ट में हुआ है.

इजराइल के खुफिया एजेंसी मोसाद की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आतंकी संगठन हमास ने खुद को पुनर्स्थापित करने का प्रयास शुरू कर दिया है. अब तक इजरायली डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) के हमले में जितने भी आतंकी मारे गए हैं, वह अपने सैन्य विंग के लिए उतने ही नए कार्यकर्ताओं की भर्ती और ट्रेनिंग का प्रयास शुरू कर दिया है. जिससे युद्ध में मारे गए या घायल हुए हमास आतंकियों की नए सैनिक जगह ले सकें.

रिपोर्ट के अनुसार, आतंकी संगठन हमास ने 18 साल के युवाओं से अपने संगठन में शामिल होने की अपील कर रहा है. साथ ही हमास के सुरक्षा अधिकारियों ने हाल के दिनों में भर्ती किए गए नए आतंकियों के लिए ट्रेनिंग आयोजित करने की कोशिश शुरू कर दिया है. ऐसे कई प्रशिक्षण कैंपों की भी पहचान की गई है. हमास की ओर से भर्ती किए जा रहे ये नए सैनिक उन लगभग 14 हजार आतंकियों की जगह लेंगे, जिन्हें अब तक के युद्ध में इज़राइल ने मार गिराया है और जो कई हजार से अधिक घायल हो गए हैं.

पूरे गाजा पट्टी में पूनर्वास की कोशिश

सुरक्षा प्रतिष्ठान के एक वरिष्ठ सदस्य ने कहा कि हमास के बर्बाद हो चुके सभी सैन्य ढांचे फिर से ठीक हो रहे हैं. अब हमास पूरे गाजा पट्टी में पहले के जैसे पुनर्वास की कोशिश में लगा है. ये संगठन फिलहाल गाजा पट्टी के उन क्षेत्रों में खुद को खड़ा कर रहा है, जहां इजरायली सैनिकों की मौजूदगी नहीं है.

मोसाद की रिपोर्ट के मुताबिक, खान यूनिस हमास के पुनर्जीवित होने का एक खास उदाहरण है. यहां सैन्य ढांचों के पुनर्निर्माण के अलावा उसके 98वें डिवीजन के क्षेत्र छोड़ने के दो माह बाद स्थानीय नियंत्रण की बहाली भी की जा रही है. हमास की सत्तारूढ़ शाखा भी खुद को पुनर्जीवित कर रही है. यही वजह है कि इजराइली डिफेंस फोर्सेज  (आईडीएफ) हाल के हफ्तों में हमास के आंतरिक सुरक्षा तंत्र के सदस्यों को खत्म करने पर विशेष ध्‍यान दे रहा है.

ये भी पढ़ें :- कमल हासन ने कल्लाकुरिची शराब त्रासदी के पीड़ितों से की मुलाकात, जानिए क्या कहा?

 

Latest News

UP News: अन्नदाताओं के परिवहन का खर्च बचने के साथ ही बिचौलियों के चंगुल से भी किसान रहे मुक्त

Varanasi News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य देने के साथ ही, किसानों...

More Articles Like This