रुस में चर्च और पुलिस चौकी पर बड़ा आतंकी हमला, 17 पुलिसकर्मी, पादरी समेत कई लोगों की मौत

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Russia Terrorist Attack: रूस से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां चर्च पर भीषण आतंकी हमला हुआ है. इस हमले में 17 पुलिसकर्मियों और पादरी समेत कई लोगों की मौत हो गई. जबकि 25 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. इस हमले के दौरान आतंकियों ने पादरी का गला भी काट दिया. वहीं, जवाबी कार्रवाई में रूसी सुरक्षाबलों ने 6 आतंकियों को ढेर कर दिया.

एक साथ दो जगह पर हमला

जानकारी के मुताबिक, आतंकियों ने रूस में एक साथ दो आर्थोडॉक्स चर्च पर हमला किया. हमलावरों ने रविवार को दो शहरों में दो ऑर्थोडॉक्स चर्चों, एक पूजास्थल और एक पुलिस चौकी पर गोलीबारी की. इस गोलीबारी में 17 पुलिसकर्मियों और पादरी समेत कई लोगों की मौत हो गई. वहीं, कई लोगों के घायल होने की खबर भी है.

आतंकियों ने यहूदी प्रार्थना स्थल सिनेगॉग पर भी गोलियां बरसाईं. चर्च पर हमले के दौरान आतंकियों ने 66 साल के पादरी की गला रेतकर हत्या कर दी. वहीं, रुसी सैनिकों ने जवाबी कार्रवाई के दौरान 6 हमलावरों को मार गिराया.

हमले के बाद एक्शन में रूसी कमांडो

रुस में हुए इस हमले के बाद से रुसी कमांडो एक्शन में है और हमलावरों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. अब तक 6 आतंकियों को मारा गया है. जबकि दो आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है. फिलहाल पूरे इलाके को सेना ने घेर लिया है. आंतिकयों की तलाश की जा रही है. शहर से सभी रास्ते बंद कर दिए गए हैं. बताते चलें कि, अभी तक इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी किसी संगठन ने नहीं ली है.

आतंकियों की तलाश जारी

बता दें कि रूस में यहूदियों के जिस प्रार्थना स्थल और चर्च पर हमला हुआ, दोनों दागिस्तान के डर्बेंट शहर में स्थित हैं. डर्बेंट मुस्लिम बहुल साउथ कॉकेशस का इलाका है. यहां यहूदी समुदाय के लोग काफी संख्या में रहते हैं. आतंकियों ने दागिस्तान की राजधानी मखचकाला में पुलिस चौकी पर भी हमला बोला. इस आतंकी घटना पर दागेस्तान प्रांत के गवर्नर सर्गेई मेलिकोव ने कहा कि हम जानते हैं कि आतंकी हमलों के पीछे कौन है और उन्होंने किस मकसद से यह हमला किया है. हमलावरों की पहचान की जा रही है. हम लोगों से शांत रहने की अपील करते हैं. आतंकी डर फैलाने ही यहां आए थे. उन्हें जो करना था किया. उनकी तलाश की जा रही है.

Latest News

अब युवाओं के हाथों में भारत का भविष्य, बोले डॉ. राजेश्वर सिंह- ‘भारत को 2047 तक 15 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी… ‘

Thoughts Of Dr Rajeshwar Singh: बीजेपी के लोकप्रिय नेता एवं सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) युवाओं...

More Articles Like This