Israel Hezbollah War: इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि राफा में हमास के खिलाफ लड़ाई अंतिम चरण में चल रही है. अब इजराइल ने लेबनानी आतंकवादी समूह हिजबुल्लाह का सामना करने के लिए उत्तरी सीमा पर और अधिक सैनिक भेजने की तैयारी शुरु कर दी है.
बता दें कि इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का यह विवादित बयान ऐसे में आया है, जब इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है और दोनों देश युद्ध के करीब पहुंचते दिख रहे हैं.
गाजा की तरह लेबनान पर होगा हमला
इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि इजराइल ने अभी हिज़्बुल्लाह को अपनी पूरी क्षमताओं का केवल एक छोटा सा हिस्सा दिखाया है. यदि युद्ध हुआ तो लेबनान को दूसरे गाजा में बदल दिया जाएगा. बताते चलें कि हाल ही में इजराइल की सेना ने कहा था कि उसने लेबनान पर हमले की एक नई योजना को मान्य कर दिया है.
नहीं खत्म होगा हमास से युद्ध
बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार को दिए इस बयान के दौरान यह भी संकेत दिया कि गाजा में भीषण युद्ध का कोई अंत नहीं दिख रहा है. उन्होंने कहा कि इजराइली सेना दक्षिणी गाजा शहर राफा में अपने मौजूदा जमीनी हमले को पूरा करने के करीब है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं होगा कि हमास के खिलाफ युद्ध खत्म हो गया है. फिलहाल गाजा में कम सैनिकों की जरूरत होगी, जिससे हिजबुल्लाह से लड़ने के लिए सेना मुक्त हो जाएगी.
युद्ध की आशंका बढ़ी
बताते चलें कि हमास के 7 अक्टूबर के सीमा पार हमले के लगभग तुरंत बाद ईरान समर्थित हिजबुल्लाह ने इजराइल पर हमला करना शुरू कर दिया था, जिससे गाजा युद्ध शुरू हो गया. उसी समय से इजराइल और हिजबुल्लाह लगभग हर दिन गोलीबारी कर रहे हैं. वहीं, अब पीएम नेतन्याहू के इस बयान के बाद से युद्ध की संभावना बढ़ गई है.
आपको बता दें कि अगर इजराइल और हिजबुल्लाह में युद्ध शुरू होता है तो भारी नुकसान होगा. क्योंकि हिजबुल्लाह हमास की तुलना में बहुत मजबूत है, और एक नया मोर्चा खोलने से ईरान सहित एक बड़े, क्षेत्र-व्यापी युद्ध का खतरा बढ़ जाएगा. जिसके चलते सीमा के दोनों तरफ बड़े पैमाने पर नुकसान हो सकते हैं.