हाथ मे कलावा बांधते समय न करें ये गलतियां, जानिए सही नियम

हिंदू धर्म में किसी भी धार्मिक कार्यक्रम से पहले हाथ में कलावा बांधने का विशेष महत्व है.

हाथ में कलावा बांधने की प्रथा सदियों से चली आ रही है. ऐसी मान्यता है कि इस बांधने से व्यक्ति के जीवन की सभी बाधाएं दूर होती हैं.

लेकिन ज्योतिष शास्त्र में कलावा बांधने को लेकर कुछ खास नियम बताए गए हैं. आइए जानते हैं...

हाथ में कलावा बंधवाते समय उस हाथ में एक रुपए का सिक्का मुट्ठी में बांधकर रखे और दूसरा हाथ सिर पर रखें.

कलेवा को हमेशा 3,5 या 7 बार हाथ में लपेटना चाहिए. वहीं, बंधवाने के बाद उस पंडित को दक्षिणा भी दें.

शास्त्रों के अनुसार कुंवारी लड़कियों और पुरुषों को हमेशा दाहिने हाथ में कलावा बांधना चाहिए. वहीं, विवाहित महिलाओं को बांए हाथ में कलावा बांधना चाहिए.

कलावा का रंग उतर जाने पर उसे निकाल दें. कलावा निकालने के लिए मंगलवार या शनिवार का दिन शुभ होता है.

पुराने कलावा को फेंकने की भूल न करें. ये अशुभ माना जाता है. उस कलावे को पीपल के पेड़ या नदी में प्रवाहित कर दें.

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. The Printlines इसकी पुष्टि नहीं करता है.)