China-Saudi Arabia; Oil Market: कच्चा तेल दुनिया का सबसे अधिक कारोबार वाला उत्पाद है. इसका उपयोग हीटिंग ईंधन, गैसोलीन, और प्लास्टिक सहित कई प्रोडक्ट्स के निर्माण में किया जाता है. हर देश को तेल की आवश्यकता होती है. ऐसे में जिन देशों के पास कच्चे तेल का भंडार है, उनके पास दूसरे देशों को तेल बेचकर अपनी अर्थव्यवस्था बढ़ाने का सुनहरा मौका होता है.
सऊदी अरब दुनियाभर में सबसे बड़े तेल विक्रेता के रूप में शीर्ष पर है. सऊदी के पास कच्चा तेल का बड़ा भंडार है और वो कई देशों को तेल का निर्यात करता है. हाल में जारी किए गए एक रिपोर्ट में सऊदी अरब से सबसे ज्यादा तेज खरीदने वाले देश का नाम सामने आया है.
🇨🇳 🇸🇦 China has become Saudi Arabia's largest oil customer, accounting for more than 20% of the kingdom's oil exports. pic.twitter.com/dKi6gsDC4T
— BRICS News (@BRICSinfo) June 24, 2024
यह देश बना सऊदी अरब का सबसे बड़ा ग्राहक
सऊदी अरब का सबसे बड़ा तेल ग्राहक भारत का पड़ोसी देश चीन बन गया है. हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी अरब के जितना तेल निर्यात होता है उसका 20 प्रतिशत अकेले चीन को जाता है. मालूम हो कि चीन अर्थव्यवस्था और जनसंख्या के मामले में दुनियाभर में दूसरे नंबर पर है. ऐसे में चीन में तेल की खपत ज्यादा होती है.
ये भी पढ़ें :- मानसून इस दिन दिल्ली में देगा दस्तक, जानिए क्या है आईएमडी का ताजा पूर्वानुमान