जुलाई में PM मोदी का रूस दौरा, यात्रा को लेकर चल रही तैयारियां

Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Raginee Rai
Raginee Rai
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

New Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने यानी जुलाई में रूस दौरे पर जाने वाले है. पीएम मोदी की रूस यात्रा को लेकर तैयारी जोरों से चल रही है. हालांकि पीएम मोदी के यात्रा को लेकर अभी तक आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है. समाचार एजेंसी पीटीआई ने राजनयिक सूत्रों के हवाले से जानकारी दी कि भारत और रूस के अधिकारी इस बारे में लगातार एक दूसरे के संपर्क में हैं. बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी का आखिर रूस दोरा साल 2022 में था, लेकिन वो किसी कारणवश टल गया था. . रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू होने के बाद पीएम मोदी का यह पहला रूसी दौरा होगा.

एक दिवसीय यात्रा पर मास्को जाएंगे पीएम मोदी

रिपोर्ट्स के  अनुसार, पीएम मोदी 8 जुलाई को एक दिवसीय यात्रा पर मास्को जाएंगे, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. मास्को में रूस के राष्ट्रपति पुतिन के सहायक यूरी उशाकोव ने बताया कि पीएम मोदी की यात्रा के लिए तैयारियां चल रही हैं और दोनों पक्ष सहमति से तारीख का ऐलान करेंगे. लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद राष्ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी से फोन पर बात की थी और उन्हें उनके तीसरे कार्यकाल के लिए बधाई दी थी.

सितंबर 2019 में रूस गए थे प्रधानमंत्री

इससे पहले पीएम मोदी सितंबर 2019 में रूस गए थे. वहीं रूसी राष्‍ट्रपति पुतिन ने आखिरी बार 2021 में वार्षिक भारत-रूस शिखर सम्मेलन के लिए भारत का दौरा किया था. इसके अलावा मोदी और पुतिन की आखिरी मुलाकात 16 सितंबर, 2022 को उज्बेकिस्तान के समरकंद में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में हुई थी, जब उन्होंने राष्‍ट्रपति पुतिन से यूक्रेन विवाद को सुलझाने के लिए बात की थी.

ब्रिक्स समिट में पीएम मोदी हो सकते हैं शामिल 

इसके अलावा रूस इस साल ब्रिक्स की अध्यक्षता कर रहा है और अक्टूबर में कज़ान में ब्रिक्स समिट की मेजबानी करने वाला है, जिसमें पीएम मोदी शामिल हो सकते हैं, क्योंकि भारत इस समूह का एक प्रमुख सदस्य है. रूस और भारत की दोस्‍ती बहुत पुरानी है. आज भी भारत रूस से ही सबसे ज्यादा हथियार की खरीदारी करता है.

ये भी पढ़ें :- मानसून इस दिन दिल्ली में देगा दस्तक, जानिए क्या है आईएमडी का ताजा पूर्वानुमान

 

Latest News

Optical Illusion: अगर आप भी खुद को मानते हैं होशियार, तो बताएं बैठे हुए खरगोश में क्या है अंतर

Optical Illusion Challenge: सोशल मीडिया पर आज कल ऑप्टिकल इल्यूजन से जुड़ी कई तस्वीरें वायरल होती रहती हैं. आंखों...

More Articles Like This