Pakistan News: आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान के हालात दिन पर दिन बद से बदत्तर होते जा रहे हैं. यहां की आम जनता महंगाई से त्रस्त है. पाकिस्तान सरकार देश चलाने के लिए दूसरे देश के सामने हाथ फैला रहा है. इसके बावजूद पाकिस्तान को दिन में भी कश्मीर के सपने आ रहे हैं. संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत ने एक बार फिर कश्मीर को लेकर पाकिस्तान की लताड़ लगाई है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला…
भारत ने दिया करारा जवाब
दरअसल, संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाकिस्तान की ओर से कश्मीर का जिक्र किया. जिसके बाद संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन में मंत्री प्रतीक माथुर ने उसको उसी के भाषा में जवाब दिया. प्रतीक माथुर ने कहा, ‘‘आज, एक प्रतिनिधिमंडल ने निराधार और मिथ्या बातें फैलाने के लिए इस मंच का दुरुपयोग किया जो कोई हैरानी की बात नहीं है. मैं केवल इस प्रतिष्ठित संस्थान का कीमती वक्त बचाने के लिए किसी भी तरह की प्रतिक्रिया देकर इन टिप्पणियों को बढ़ावा नहीं दूंगा.’’ बतातें चलें कि माथुर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की वार्षिक रिपोर्ट पर संयुक्त राष्ट्र महासभा की चर्चा में भारत की तरफ से बयान दे रहे थे.
STORY | India slams Pakistan for ‘baseless & deceitful narratives’ on Kashmir at UNGA
READ: https://t.co/4iVEL6fFND
VIDEO:
(Source: Third Party/@IndiaUNNewYork) pic.twitter.com/gfVN9xaB4k
— Press Trust of India (@PTI_News) June 26, 2024
पाकिस्तान ने किया कश्मीर का जिक्र
बता दें कि इससे पहले, संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के राजदूत मुनीर अकरम ने चर्चा के दौरान महासभा के मंच से अपने संबोधन में कश्मीर का जिक्र किया था. पाकिस्तान इसके पहले भी कई बार संयुक्त राष्ट्र के विभिन्न मंचों पर जम्मू कश्मीर के मुद्दे को नियमित रूप से उठाता रहा है. भारत ने इससे पहले भी कई बार पाकिस्तान द्वारा अंतरराष्ट्रीय मंचों पर कश्मीर का मुद्दा उठाये जाने पर उसकी तीखी आलोचना की है. भारत का कहना है, ‘‘केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर और केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख भारत का अभिन्न हिस्सा था, है और हमेशा रहेगा.’’