लो आ गया मानसून! दिल्ली एनसीआर में झमाझम बारिश, लोगों ने ली राहत की सांस…

Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shubham Tiwari
Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Delhi Weather Today: दिल्ली एनसीआर के लोगों के लिए आज का दिन किसी वरदान से कम नहीं है. क्योंकि लंबे समय के इंतजार के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मानसून ने दस्तक दे दी है. सुबह से ही दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश हो रही है. सुबह लोगों के ऑफिस के जाने के टाइम बारिश शुरू हुई. जिसके चलते लोगों को आने-जाने में थोड़ी बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ा. लेकिन, बारिश के चलते भीषण गर्मी से मिली राहत के चलते दिल्लीवाले आज बहुत खुश हैं.

दिल्ली एनसीआर के मौसम का हाल

दरअसल, दिल्ली-एनसीआर को लेकर एक्सपर्टों ने अनुमान लगाया था कि इस हफ्ते के आखिर तक मॉनसून पहुंच जाएगा. वहीं, आज सुबह सुबह हुई अच्छी बारिश से मानसून आने के संकेत मिल गए हैं. दिल्ली, नोएडा-ग्रेटर, नोएडा वाले आज बारिश के मौसम का आनंद ले रहे हैं. सुबह ऑफिस जाने वालों को थोड़ी परेशानी जरूर हुई लेकिन लोग खुशी-खुशी छाता लेकर निकले. मौसम विभाग के मुताबिक, पूरे दिन आज दिल्ली-एनसीआर में रुक-रुककर बारिश हो सकती है.

बारिश से दिल्ली-एनसीआर का मौसम हुआ सुहाना…

भारतीय मौसम विभाग ने बताया है कि इस दौरान 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.  मौसम विभाग ने दिल्ली- एनसीआर के छपरौला, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद, पानीपत, गोहाना, बागपत, मेरठ, मोदीनगर, पिलखुआ, हापुड़ में भी बारिश जारी रहने की संभावना जताई है.

राजधानी दिल्ली में मानसून आने के अच्छे संकेत मिल रहे हैं…

इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने आज देश के अधिकतर हिस्सों में मानसून की दस्तक के साथ तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मॉनसून का असर देश के कई भागों में दिखना शुरू हो गया है. गुरराज कर्नाटक में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं, यूपी, उत्तराखंड और ओडिशा में भी भारी बारिश हो रही है.

बारिश के चलते ऑफिस जाते वक्त लोगों को हुई परेशानी…

 

Latest News

Jharkhand Election Results 2024: क्या सीएम हेमंत सोरेन लगा पाएंगे जीत का चौका! महिला प्रत्याशियों को बढ़त

Jharkhand Election Results 2024: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की साख इस विधानसभा चुनाव 2024 में दांव पर है....

More Articles Like This