काला धागा बांधने के दौरान सावधानी बरतें इन राशि के जातक, वरना झेलनी पड़ेंगी परेशानियां

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Kala Dhaga Pahnne Ke Labh: सनातन धर्म में काला धागा बांधना शुभ माना जाता है. अक्सर आप लोगों की कलाई पर काला धागा देखते होंगे. ये केवल धागा नहीं बल्कि आपके सामने आने वाली परेशानियों को दूर करने में भी मददगार साबित होता है. काला धागा बांधने से व्यक्ति को सकारात्मक परिणाम मिलते हैं.

हालंकि, आपको इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि सभी के लिए काला धागा बांधना शुभ हो यह जरूरी नहीं है. ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि वह कौन सी राशियां हैं, जिनको काला धागा बांधने के दौरान साधानी बरतनी चाहिए उनको यह धागा उनके लिए घाटे का सौदा साबित हो सकता है. ज्योति शास्त्र जानने वालों के अनुसार 4 ऐसी राशियां हैं जिनको बिना किसी योग्य ज्योतिष की सलाह के काला धागा बांधने की गलती नहीं करनी चाहिए. जानिए कौन सी हैं ये राशियां…

मेष राशि:

मेष राशि के स्वामी ग्रह मंगल होते हैं. इसी के साथ काला धागा सीधे शनि और राहु से संबंधित है. ज्योतिष में शनि और मंगल के बीच संबंध अच्छे नहीं बताए गए हैं. इस स्थिति में अगर मेष राशि के जातक काला धागा बांधते हैं तो माना जाता है कि मंगल ग्रह की शक्ति को आप कम कर देते हैं. जिसका सीधा मतलब है कि अपनी राशि के स्वामी के बल को ही कम कर दिया गया है. अगर आपके ऊपर मंगल का प्रभाव कम होता है तो आपके जीवन पर शनि और मंगल अपना प्रभाव दिखाने लगते हैं, जीवन में कई तरह की अड़चनों का सामना आपको करना पड़ सकता है. इस स्थिति में भाग्य आपका साथ छोड़ देता है. इसलिए आपको काला धागा नहीं बांधने से पहले सही सलाह जरूर लेनी चाहिए.

कर्क राशि:

कर्क के स्वामी ग्रह चंद्रमा और शनि, राहु के बीच शत्रुता का भाव है. यही वजह है कि कर्क राशि के लोगों को भी काला धागा पहनने का नुकसान उठाना पड़ सकता है. कर्क राशि के जातक अगर काला धागा बांधते हैं तो इसके कारण चंद्रमा का बल कमजोर होता है और मानसिक परेशानियां आपके जीवन में आ सकती हैं. इसी के साथ शनि के प्रभाव के कारण असानी से होने वाला काम भी रुकने लगता है. करियर और कारोबार में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. यही वजह है कि कर्क राशि के जातकों को बिना ज्योतिषिय परामार्श के काला धागा नहीं बांधना चाहिए.

यह भी पढ़ें: कथा में संतों की प्रेरणादाई वाणी का पान करने से सुधरता है जीव का स्वभाव: दिव्य मोरारी बापू 

सिंह राशि:

ज्योतिष में सूर्य और शनि को शत्रु माना जाता है. यही वजह है कि सिंह राशि के जातकों को शनि से संबंधित काला धागा नहीं बांधना चाहिए. हालांकि, कुछ ज्योतिष का कहना है कि कुंडली में ग्रहों की कुछ विशेष स्थितियों के दौरान इस राशि के जातक काला धागा पहन सकते हैं. हालांकि, अगर इस राशि के जातक बिना विचारे काला धागा बांधते है तो इनको आत्मविश्वास में कमी महसूस हो सकती है. सूर्य के कमजोर होने से इनको किस्मत का साथ नहीं मिलेगा.

वृश्चिक राशि:

वृश्चिक राशि के स्वामी ग्रह भी मंगल ही है. इस वजह से वृश्चिक राशि के जातकों को काला धागा नहीं बांधना चाहिए. अगर बिना विचार के यह लोग काला धागा बांधते हैं तो धन से जुड़ी परेशानियों का सामना इनको करना पड़ सकता है. सामाजित स्तर पर खुद को यह लोग अलग पाएंगे. शौकिया तौर पर काला धागा कभी नहीं बांधना चाहिए. इससे आपको मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

(Disclaimer: लेख में दी गई जानकारी सामान्य गणनाओं और मान्यताओं पर निर्भर है. ‘द प्रिंटलाइंस’ इसकी पुष्टी नहीं करता है.)

Latest News

पांच दिन, तीन देश और 31 बैठकें…, कई मायनों में पीएम मोदी की ये विदेश यात्रा रही खास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हालिया पाँच दिवसीय तीन देशों का दौरा ऐतिहासिक और खास दोनों रहा. 16 से 21...

More Articles Like This