UP: युवती को अगवा करने की कोशिश, विरोध करने पर मां-बाप और भाई को मारी गोली

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

मुरादाबादः यूपी के मुरादाबाद से सनसीखेज घटना की खबर आ रही है. यहां मूंढापांडे थाना क्षेत्र के गांव में गुरुवार की भोर में एक युवती को अगवा करने के लिए चार हथियारबंद युवक घर में घुस गए. परिवार द्वारा विरोध करने पर युवती के भाई और मां-बाप गोली मारकर घायल कर दिया. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गई.

मिली जानकारी के अनुसार, शिवपुरी गांव निवासी एक ग्रामीण की बेटी को करीब एक वर्ष पहले दूसरे समुदाय का मुस्लिम नाम का युवक बहला फुसलाकर अगवा कर ले गया था. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया गया था. पुलिस ने युवती को बरामद कर परिवार को सौंप दिया था, जबकि आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. इसके बाद ग्रामीण ने अपनी बेटी की शादी संभल के गांव में कर दी थी. जबकि आरोपी भी जेल से जमानत पर छूट गया था.

युवती के परिवार वालों कहना है कि बुधवार की रात परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे. गुरुवार की भोर में करीब साढ़े तीन बजे चार बदमाश चेहरे पर नकाब लगाकर घर में घुस गए. उन्होंने युवती की छोटी बहन को तमंचे के बल पर उठा लिया. उससे युवती के बारे में पूछताछ की. युवती ने शोर मचाया तो मां-बाप और भाई और बहन भी जग गए. बदमाशों ने युवती को अगवा कर ले जाने की कोशिश करने लगे.

परिवार के लोगों ने जब विरोध किया तो आरोपित ने तमंचे से युवती के भाई के सीने में गोली मार दी. इसके बाद युवती की मां और बाप को भी गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर पास-पड़ोस के लोग जग गए और उन्होंने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन बदमाश जंगल की तरफ भाग निकले. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल तीनों घायलों को स्थानीय अस्पताल ले गई. युवती के भाई की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे रेफर कर दिया.

बदमाश की युवती ने की पहचान
पूछताछ में युवती की छोटी बहन ने पुलिस को बताया कि उसने एक बदमाश के चेहरे से नकाब खींच लिया था. युवती ने उसकी पहचान मुस्लिम के रूप में की है. एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया पुलिस पीड़ित परिवार और ग्रामीणों से घटना के संबंध में पूछताछ की. एसपी ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है. आरोपितों की तलाश में पुलिस टीमें लगी हैं. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Latest News

Optical Illusion: अगर आप भी खुद को मानते हैं होशियार, तो बताएं बैठे हुए खरगोश में क्या है अंतर

Optical Illusion Challenge: सोशल मीडिया पर आज कल ऑप्टिकल इल्यूजन से जुड़ी कई तस्वीरें वायरल होती रहती हैं. आंखों...

More Articles Like This