Britain Election 2024 : चुनाव से पहले आमने-सामने आए ऋषि सुनक और कीर स्टार्मर, एक-दूसरे पर जमकर किया कटाक्ष

Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Aarti Kushwaha
Aarti Kushwaha
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Britain Election 2024: ब्रिटेन में 4 जुलाई को प्रधानमंत्री पद के लिए चुनाव होने वाला है. इस चुनाव में कंजरवेटिव पार्टी से ऋषि सुनक और लेबर पार्टी से कीर स्टार्मर में कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा. हालांकि चुनाव से पहले ही बुधवार को एक डिबेट में दोनों नेता आमने-सामने नजर आए. इस दौरान दोनों नेताओं ने अपनी-अपनी नीतियों के बारे में बताया और एक दूसरे पर जमकर कटाक्ष किए.

डिबेट में पीएम ऋषि सुनक ने कीर स्टार्मर पर आरोप लगाते हुए कहा कि कीर स्टार्मर को वोट देने का कोई फायदा नहीं है. क्‍योंकि वो प्रवास के मुद्दे, टैक्स और महिला अधिकारों के प्रति ईमानदार नहीं हैं. हालांकि अभी तक के जितने भी सर्वे सामने आए हैं, उनमें कंजरवेटिव पार्टी हारती हुई नजर आई है. जबकि लेबर पार्टी को सबसे अधिक बढ़त के साथ दिखाया जा रहा है. वहीं, बीबीसी का डिबेट कार्यक्रम बराबरी का रहा और दोनों नेताओं को  50-50 फीसदी वोट मिले.

ऋषि सुनक इतने अमीर हैं कि….: स्टार्मर

हालांकि कीर स्टार्मर ने ऋषि सुनक के बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सुनक इतने अमीर हैं कि वे अधिक्‍तर आम ब्रिटेनवासियों की चिंताओं को समझ नहीं पाते हैं. इसपर जवाब देते हुए सुनक ने स्‍टार्मर के प्रवासियों को उनके गृह देशों में वापस भेजने का प्रयास करने के दावों को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि कई लोग ईरान, सीरिया और अफगानिस्तान से ब्रिटेन आए हैं. यह पूरी तरह से बेतुकी बात है. आप लोगों को मूर्ख समझ रहे हैं.

कंजरवेटिव की अराजकता से थक चुका है देश

जबकि कीर ने लेबर पार्टी को बहुमत मिलने की बात कहीं जाने वाली सभी सर्वे का भी जिक्र करते हुए कहा कि सर्वेक्षणों से संकेत मिलता है कि 14 साल का कंजरवेटिव शासन समाप्त होने वाला है और लेबर पार्टी को भारी बहुमत मिलने वाला है. उन्‍होंने तर्क देते हुए कहा कि 14 वर्षों की कंजरवेटिव की अराजकता से देश थक चुका है. अनेकों चुनौतियों और बढ़ती महंगाई लोगों को परेशान कर रही है. कीर ने कहा कि लोगों के सभी समस्‍याओं का कारण है कि हमारे प्रधानमंत्री वास्तविक दुनिया से लाखों मील दूर हैं.

पदाधिकारियों के खिलाफ सट्टेबाजी का आरोप

दरअसल, ऋषि सुनक को इस चुनाव में कई समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. बीते कुछ समय से सट्टेबाजी घोटाले जैसे मामलों ने काफी तूल पकड़ रखा है. कंजरवेटिव पार्टी के दो उम्मीदवारों समेत पार्टी के 5 पदाधिकारियों के खिलाफ ऐसे समय सट्टा लगाने के मामले में जांच की गई, जिसे स्टार्मर सार्वजनिक कार्यक्रमों में भुना रहे हैं.

ये भी पढ़ें:-रंग लाई इमरान खान की गुहार; पाकिस्तान में हुए आम चुनाव की होगी जांच, अमेरिका संसद ने पारित किया प्रस्ताव

Latest News

UNSC में अमेरिका के वीटो की OIC ने की आलोचना, भारत वाली मांग को दी प्राथमिकता

UNSC Resolution: संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अमेरिका ने एक बार फिर से इजरायल के बचाव में वीटो का...

More Articles Like This